नेपा लिमिटेड का खेल सप्ताह, फुटबॉल में टीम बी जीती: वॉलीबॉल फाइनल कल; अधिकारियों ने खिलाड़ियों को दी टीम भावना से खेलने की सीख – Burhanpur (MP) News

नेपा लिमिटेड का खेल सप्ताह, फुटबॉल में टीम बी जीती:  वॉलीबॉल फाइनल कल; अधिकारियों ने खिलाड़ियों को दी टीम भावना से खेलने की सीख – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर के नेपा लिमिटेड द्वारा आयोजित सात दिवसीय खेल सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को नेपानगर के नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर फुटबॉल और वॉलीबॉल के मुकाबले हुए। इस अवसर पर नेपा मिल के मुख्य महाप्रबंधक व कारखाना प्रबंधक आर अलागेशन और विपणन प्रबंधक प्रशां

.

इस खेल सप्ताह में इनडोर खेलों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज शामिल हैं, जबकि आउटडोर खेलों में क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

मुख्य महाप्रबंधक आर अलागेशन ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाते हैं। उन्होंने इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी सौहार्द बढ़ाना बताया। विपणन प्रबंधक प्रशांत बैठालु ने खिलाड़ियों से टीम भावना के साथ खेलने की अपील की।

शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम में हुई फुटबॉल स्पर्धा में नेपा मिल की टीम बी ने टीम ए को दो गोल से हराकर जीत दर्ज की। वॉलीबॉल का मुकाबला जारी है, जिसका फाइनल कल (शनिवार) होगा और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।



Source link