पारिवारिक विवाद में पुलिस चौकी में युवक की पिटाई: नरसिंहपुर में पीड़ित अस्पताल में भर्ती; 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज – Narsinghpur News

पारिवारिक विवाद में पुलिस चौकी में युवक की पिटाई:  नरसिंहपुर में पीड़ित अस्पताल में भर्ती; 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज – Narsinghpur News


नरसिंहपुर जिले में चीचली थाना क्षेत्र की गोटीटोरिया पुलिस चौकी के अंदर एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया। जिसमें हमलावर चौकी के भीतर युवक को पीटते दिख रहे हैं।

.

जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने युवक को सरेराह घेरकर पीटा। अपनी जान बचाने के लिए युवक किसी तरह गोटीटोरिया पुलिस चौकी के अंदर पहुंचा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और चौकी के भीतर ही उस पर हमला कर दिया।

हैरानी की बात यह रही कि घटना के समय चौकी में न तो चौकी प्रभारी मौजूद थे और न ही कोई अन्य पुलिसकर्मी।

एसडीओपी बोले- विवाद पारिवारिक कारणों से हुआ

गाडरवारा एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि यह पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। घटना शुक्रवार को हुई थी। पीड़ित ओमप्रकाश चौधरी ने चीचली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पारिवारिक कारणों से उनका विवाद रिश्तेदारों से हुआ था। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद दोनों परिवारों में कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई।

इन 5 आरोपियों पर केस

एसडीओपी मिश्रा के मुताबिक, इस प्रकरण में पांच आरोपियों – मन्नू, पवन, जीवन, कमलू और राजकुमार चौधरी – के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना में युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 126(2), 296 बी, 115(2), 351(3) और 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



Source link