सिंगरौली में सब इंजीनियर शिवानी गर्ग पर FIR: फर्जी प्रमोशन लेटर से पदोन्नति लेने का प्रयास, धोखाधड़ी का मामला दर्ज – Singrauli News

सिंगरौली में सब इंजीनियर शिवानी गर्ग पर FIR:  फर्जी प्रमोशन लेटर से पदोन्नति लेने का प्रयास, धोखाधड़ी का मामला दर्ज – Singrauli News


सिंगरौली में सब इंजीनियर शिवानी गर्ग पर फर्जी दस्तावेज बनाकर पदोन्नति का लाभ लेने के आरोप में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। बैढ़न कोतवाली पुलिस ने नगर निगम कमिश्नर की शिकायत पर यह कार्रवाई की है।

.

जानकारी के अनुसार, शिवानी गर्ग सिंगरौली नगर निगम में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने 21 अगस्त 2025 को एक पदोन्नति आदेश प्रस्तुत किया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय, भोपाल से सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया है। शिवानी ने यह आदेश नगर निगम में जमा करते हुए कार्यभार दिए जाने की मांग की थी।

नगर निगम कमिश्नर सविता प्रधान को आदेश की सत्यता पर संदेह हुआ। उन्होंने 12 सितंबर को भोपाल के नगरीय प्रशासन विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर जांच कराई। जांच में 4 नवंबर 2025 को पुष्टि हुई कि शिवानी गर्ग का कोई पदोन्नति आदेश जारी नहीं हुआ है और प्रस्तुत दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी है। यह भी स्पष्ट किया गया कि संबंधित आदेश न तो जारी किया गया था और न ही किसी प्रकार से प्रमाणित था।

इसके बाद कमिश्नर ने बैढ़न कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कथित तौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय का फर्जी आदेश कैसे तैयार हुआ और इस प्रक्रिया में कौन-कौन शामिल हो सकता है।

नगर निगम सूत्रों के अनुसार, जब पदोन्नति पत्र संदिग्ध पाया गया, तब कमिश्नर ने शिवानी को आवास योजना अनुभाग में अटैच कर दिया था। इसके तुरंत बाद वह एक महीने की छुट्टी लेकर गायब हो गईं।

मूल रूप से रीवा निवासी शिवानी गर्ग की शादी कुछ महीने पहले हुई है। इस मामले पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।



Source link