Last Updated:
Suryakumar yadav after Asia Cup controversy: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत का जश्न मनाया और एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर चुटकी ली. पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के कब्जे में है ट्रॉफी. एशिया कप चैंपियन भारत को अब तक ट्रॉफी का इंतजार .
नई दिल्ली. भारतीय T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 सीरीज जीत का जश्न मनाते हुए चल रहे एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर चुटकी ली. ब्रिस्बेन में पांचवां और अंतिम T20I मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इसी के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हुआ. इस सीरीज से पहले एशिया कप के दौरान विवाद ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी. विवाद तब हुआ जब भारत ने 28 सितंबर को फाइनल में जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने करने से इनकार कर दिया. इस बात से पीसीबी चीफ भड़क गए और ट्रॉफी अपने कब्जे में ले ली. अब तक भारत को एशिया कप की ट्रॉफी नहीं मिली है.
ब्रिस्बेन में पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार ने ट्रॉफी को छूने की खुशी जाहिर की, “ट्रॉफी को आखिरकार छूने का अनुभव बहुत अच्छा है. जब मुझे सीरीज जीत की ट्रॉफी सौंपी गई, तो इसे अपने हाथों में महसूस किया. कुछ दिन पहले एक और ट्रॉफी भारत आई थी, हमारी महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. वह ट्रॉफी भी घर वापस आ गई है. यह बहुत अच्छा लगता है और इस ट्रॉफी को छूना भी अच्छा लगता है.”
भारतीय टीम ने पहले PCB प्रमुख मोहसिन नकवी से एशिया कप विजेता की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं. अब ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के प्रयास जारी हैं, दोनों क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों ने हाल ही में दुबई में मुलाकात की है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ICC सभा के दौरान PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मुलाकात की.
सैकिया ने समझाया, “मैं ICC की औपचारिक और अनौपचारिक बैठक का हिस्सा था. PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे. औपचारिक बैठक के दौरान, यह एजेंडा में नहीं था लेकिन ICC ने मुझे और PCB प्रमुख के बीच एक अलग बैठक की सुविधा प्रदान की, जिसमें एक वरिष्ठ ICC अधिकारी और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने के लिए वास्तव में अच्छा था. दोनों पक्षों ने ICC बोर्ड बैठक के दौरान हुई बैठक में सौहार्दपूर्ण तरीके से भाग लिया. निश्चित रूप से, आने वाले समय में, अगर चीजें सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ती हैं, तो मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें