Last Updated:
MP Political Analysis- पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ को भारत का सबसे बड़ा मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इससे जुड़े कई तथ्य और विस्तृत जानकारी हैं, जिन्हें जल्द सार्वजनिक किया जाएगा. राहुल ने कांग्रेस नेताओं को एकजुट रहने, मतदाता सूची पर काम करने और जनता के बीच सक्रिय रहने की सलाह दी. उन्होंने यह भी कहा कि बड़े नेता परिक्रमा छोड़ें और संगठन को मजबूत करें. वहीं, मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल के आरोपों को तथ्यहीन बताया और कहा कि अगर सबूत हैं तो कांग्रेस चुनाव आयोग या कोर्ट में जाए. राहुल ने वापसी में जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को साथ लेकर एकता का संदेश भी दिया.
भोपाल/नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश की राजनीति में राहुल गांधी का पचमढ़ी दौरा कांग्रेस की चुनावी रणनीति का बड़ा संकेत दे रहा है. कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में राहुल ने पार्टी नेताओं को एकजुट रहने और जनता के बीच सक्रिय रहने की हिदायत दी. राहुल गांधी ने कहा कि “भारत में सबसे बड़ा मुद्दा वोट चोरी है” और कांग्रेस इस पर गंभीरता से काम कर रही है, ट्रेनिंग तो चल रही है. उनके इस बयान ने प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. इस पर एमपी सरकार में मंत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल तथ्य पेश करें, सबूत हों तो इलेक्शन कमीशन या कोर्ट को दिखाएं.
दरअसल, पचमढ़ी में राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों से कहा कि वे मतदाता सूची पर अभी से काम शुरू करें ताकि चुनाव के समय गड़बड़ी न हो. उन्होंने संगठन पदाधिकारियों से कहा कि जिला अध्यक्षों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए. उनके इस दौरे में परिवारों से मुलाकात और बच्चों से बातचीत ने एक मानवीय जुड़ाव का संदेश दिया. राहुल का यह तरीका कार्यकर्ताओं को सीधे नेतृत्व से जोड़ने का प्रयास है.
पचमढ़ी से रवाना होने से पहले राहुल ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के पास ‘वोट चोरी’ के पर्याप्त तथ्य हैं और इन्हें जल्द सार्वजनिक किया जाएगा. उन्होंने इशारा किया कि पार्टी इस मुद्दे पर बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है. इससे पहले हरियाणा में भी उन्होंने 25 लाख वोट चोरी का आरोप लगाया था. कांग्रेस इस मुद्दे को उठाकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर नैतिक दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रही है.
हर बार बिना सबूत के बयान दे रहे राहुल, एमपी के मंत्री ने दिया जवाब
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी हर बार बिना सबूत के बयान देकर खुद को फ्लॉप साबित कर रहे हैं.” सारंग ने चुनौती दी कि अगर कांग्रेस के पास प्रमाण हैं तो वह चुनाव आयोग या कोर्ट में जाए. बीजेपी के मुताबिक, कांग्रेस के आरोप सिर्फ मीडिया सुर्खियों के लिए हैं.
जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को लेकर राहुल गांधी ने दे दिए नए संकेत
राहुल गांधी का जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को हेलीकॉप्टर में साथ लेकर लौटना प्रतीकात्मक संदेश माना जा रहा है. उन्होंने इन दोनों नेताओं से कहा कि प्रदेश के सभी वरिष्ठों को साथ लेकर चलें. यह संदेश स्पष्ट है कि राहुल कांग्रेस में गुटबाजी खत्म कर संगठन को एकजुट करना चाहते हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल का यह दौरा “मिशन 2028” का शुरुआती कदम है. कांग्रेस ‘वोट चोरी’, ईवीएम और मतदाता सूची जैसे मुद्दों को उठाकर जनता में जागरूकता और संगठन में जोश भरना चाहती है. हालांकि, इन आरोपों की सच्चाई क्या है, यह आने वाले वक्त में स्पष्ट होगा, लेकिन राहुल गांधी ने पचमढ़ी से जो सियासी हवा चलाई है, उसने मध्य प्रदेश की राजनीति को फिर गरमा दिया है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें