शाजापुर जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। नेशनल हाईवे-52 पर जलालपुर जोड़ के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह जलकर ख
.
हादसे के समय ट्रक में ड्राइवर इरशाद और क्लीनर भूपेंद्र पिता रुस्तम गुर्जर मौजूद थे। दोनों ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही मक्सी और शाजापुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मक्सी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि ट्रक क्रमांक RJ 11 GC 4844 अमर (उत्तर प्रदेश) से पीपल गांव (महाराष्ट्र) की ओर जा रहा था और उसमें खाली केरेट भरे हुए थे।
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में ट्रक पूरी तरह नष्ट हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।