टीम में किसको ठीक करने का इशारा कर रहे है गौतम गंभीर

टीम में किसको ठीक करने का इशारा कर रहे है गौतम गंभीर


Last Updated:

gautam gambhir video भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के मामले में अभी उस स्थिति में नहीं है जहां वह पहुंचना चाहती है लेकिन उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए टीम के पास अभी पर्याप्त समय है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं कोच गौतम गंभीर

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही कोच गौतम गंभीर का मूड साफ़ नज़र आया  सख्त, ईमानदार और कुछ हद तक बेचैन भी. टीम इंडिया ने भले कुछ मुकाबले जीतकर दौरे का चेहरा बचा लिया हो, लेकिन कोच की नज़र में तस्वीर उतनी उजली नहीं जितनी स्कोरबोर्ड दिखा रहा है. गंभीर ने कहा, “टी20 में टीम वहाँ नहीं पहुँची जहाँ उसे होना चाहिए लेकिन वर्ल्ड कप के लिए अभी तीन महीने हैं, सब ठीक हो जाएगा.

अब सवाल ये उठता है कि आखिर कोच का ये बयान किसकी तरफ़ इशारा है, क्या ये टीम के प्रदर्शन पर नाराज़गी है, या कुछ खिलाड़ियों की लापरवाही पर तंज? या फिर ये आने वाले बदलावों की चेतावनी है,
गंभीर का अंदाज़ हमेशा से बेबाक रहा है  न मीठी बातें, न गोलमोल जवाब और इस बार भी उनके शब्दों में वही तीखापन था जो कभी उनके बल्ले में हुआ करता था.

गुस्से में क्यों हैं गंभीर ?

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के मामले में अभी उस स्थिति में नहीं है जहां वह पहुंचना चाहती है लेकिन उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए टीम के पास अभी पर्याप्त समय है. गंभीर ने बीसीसीआई टीवी से बातचीत में फिटनेस के महत्व पर भी जोर दिया. यह एक ऐसा ड्रेसिंग रूम है जहां बहुत अधिक पारदर्शिता और ईमानदारी है तथा हम चाहते हैं कि यह ड्रेसिंग रूम आगे भी ऐसा ही बना रहे. मुझे लगता है कि हम अभी भी उस स्थिति में नहीं हैं जहां हम टी20 विश्व कप तक पहुंचना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि खिलाड़ियों को फिट रहने का महत्व पता चल जाएगा. हमारे पास उस स्तर पर पहुंचने के लिए अभी भी तीन महीने हैं, जहां हम पहुंचना चाहते हैं.





Source link