झंडावंदन, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान के साथ दिन की शुरुआत होती है।
मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी की होटल हाइलैंड में जारी ‘संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर’ का 11 नवंबर मंगलवार को समापन होगा। प्रशिक्षण में प्रतिदिन की शुरुआत सुबह झंडा वंदन, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान के साथ हो रही। जिला अध्यक्षों को स्वास्थ्य, फीट रहने क
.
सभी जिलाध्यक्ष उत्साहपूर्वक सहभागिता कर संगठनात्मक अनुशासन और एकजुटता का परिचय दें रहे है।
प्रथम सत्र में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह जी ने प्रतिभागियों को ‘वर्तमान राजनीतिक चुनौतियां, सांप्रदायिक संगठन और कांग्रेस मिशन 2028’ विषय पर संबोधित किया। वॉर रूम प्रभारी शशिकांत सेंथिल ने पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार की रणनीति पर चर्चा की और आंदोलनात्मक एवं रचनात्मक विषय पर अपना उद्बोधन दिया।
सत्र में प्रशिक्षण के राष्ट्रीय प्रभारी सचिन राव, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त मौजूद रहे। शिविर के आखिरी दिन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, उमंग सिंगार समेत प्रदेश के नेता शामिल रहेंगे।
राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने का मंत्र दिया।
राहुल गांधी ने दिया संगठन को मज़बूत करने इसका मंत्र जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण में 8 नवंबर को राहुल गांधी पहुंचे थे। वह रविवार को भोपाल दिल्ली रवाना हुए। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा संगठन सृजन अभियान के तहत राहुल गांधी जिलाध्यक्षों के बीच में पहुंचे थे।
संगठन को मज़बूत करने के लिए राहुल गांधी ने मंत्र दिया है। जिसमें कहा कि पार्टी में समन्वय के साथ में काम किया जाए और संगठन को मज़बूत किया जाए। ज़मीनी स्तर पर उतरकर जनता के बीच में कार्यकर्ता जाकर संगठन को मज़बूत करें।

