रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना रात लगभग 10.30 बजे की है, सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी। देर रात तक मृतक की पहचान शिवम यादव निवासी सेवा नगर के रूप में हुई है। वहीं संदेही का नाम
.
पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में युवक का शव मिला है। हत्या सिर पर पत्थर पटक कर की गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है, मृतक और एक अन्य युवक के बीच कुछ देर पहले झगड़ा हो रहा था। झगड़ते-झगड़ते दूसरे युवक ने मृतक के सिर में पत्थर मार दिया।
पत्थर लगते ही मृतक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी। ऑटो चालक ने बताया है कि शराब पीने के दौरान ही दोनों में झगड़ा हुआ था । जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।