रोटी बेलने से लेकर बेलन धोने तक, जानें वास्तु के ये नियम, रसोई से घर में बरकत

रोटी बेलने से लेकर बेलन धोने तक, जानें वास्तु के ये नियम, रसोई से घर में बरकत


Last Updated:

Ujjain News: बेलन बंद किस्मत का ताला खोल सकता है. घर में अगर लंबे वक्त से आर्थिक परेशानी बनी हुई है, तो शुक्रवार को एक नया चकला-बेलन खरीद किसी जरूरतमंद महिला को दान करें. यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है और शुक्र ग्रह से जुड़ा माना जाता है. इस उपाय से धन से जुड़ी अड़चनें दूर होती हैं और घर में समृद्धि आती है.

उज्जैन. हिंदू धर्म में रसोईघर के लिए कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. रसोई से घर की ऊर्जा का प्रवाह होता है क्योंकि यहां हम भोजन बनाते हैं. परिवार के सभी सदस्य भोजन करते हैं, जो हमारे मन और मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है, इसलिए रसोई की प्रत्येक वस्तु का ठीक होना बहुत जरूरी है. अगर रसोईघर का वास्तु (Kitchen Vastu Niyam) ठीक होगा, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा. मध्य प्रदेश के उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने रसोईघर में बेलन को लेकर बेहद खास बातें बताई हैं.

बेलन से जुड़े नियम और उपाय
1. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि मान्यता है कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए हर दिन बनाई गई पहली रोटी गाय को खिलाना बहुत शुभ माना गया है. माना जाता है कि इससे घर के सभी दोष दूर होते हैं और मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है. इस उपाय से कभी अन्न और धन की कमी नहीं होती और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

2. उन्होंने कहा कि रसोईघर में साफ-सफाई का भी विशेष महत्व वास्तु शास्त्र में बताया गया है. हमेशा रोटी बनाने के बाद बेलन और चकले को गंदा या उल्टा रखना वास्तु दोष पैदा करता है. इस्तेमाल के बाद इन्हें साफ करके सीधा और सुरक्षित स्थान पर रखें. यह भी ध्यान रखें कि बेलन को कभी चकले पर खड़ा न रखें. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा घटती है और नेगेटिविटी बढ़ती है.

3. आचार्य आनंद भारद्वाज ने आगे कहा कि अक्सर देखा जाता है कि जब हम रसोई में कोई काम करते हैं और हमारा मूड ठीक नहीं होता या फिर चिड़चिड़ेपन के चलते बेलन और अन्य बर्तन फेंकने लगते हैं, यह उचित नहीं है. बेलन रसोई का महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन इसे कभी भी गुस्से या नाराजगी में इधर-उधर नहीं पटकना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर की बरकत चली जाती है. बेलन का हमेशा आदरपूर्वक इस्तेमाल करें.

4. उन्होंने कहा कि बेलन बंद किस्मत का ताला भी खोल सकता है. घर में अगर लंबे समय से आर्थिक परेशानी बनी हुई है, तो शुक्रवार के दिन एक नया चकला-बेलन खरीदकर किसी जरूरतमंद महिला को दान करें. यह दिन मां लक्ष्मी का होता है और शुक्र ग्रह से जुड़ा माना जाता है. इस उपाय से धन संबंधी अड़चनें दूर होती हैं और घर में समृद्धि आती है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रोटी बेलने से लेकर बेलन धोने तक, जानें वास्तु के ये नियम, रसोई से घर में बरकत

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link