विदिशा में आज दो घंटे बिजली बंद: राघवजी फीडर पर होगा ट्रांसफार्मर स्थापना का कार्य; देखिए कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित – Vidisha News

विदिशा में आज दो घंटे बिजली बंद:  राघवजी फीडर पर होगा ट्रांसफार्मर स्थापना का कार्य; देखिए कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित – Vidisha News



मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (शहर संभाग जोन-1) आज विदिशा में 11 के.वी. राघवजी कॉलोनी फीडर पर नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित करेगी। इस कार्य के कारण आज कई इलाकों में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

.

कार्यालय प्रबंधक के अनुसार, 11 के.वी. राघवजी कॉलोनी फीडर से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इससे राघवजी कॉलोनी, राजपूत कॉलोनी, जतरापुरा, रामलीला चौराहा, मोहनगिरी, वैस दरवाजा, वाटर बॉक्स रोड, कृष्णधाम कॉलोनी, राधारानी कॉलोनी, महलघाट और मंडी रोड क्षेत्र प्रभावित होंगे।

कंपनी ने बताया कि कार्य की आवश्यकतानुसार बिजली बंद रहने का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे कार्य अवधि के दौरान सहयोग करें। कंपनी ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।



Source link