अनूपपुर में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान आयोजित
अनूपपुर के शासकीय तुलसी महाविद्यालय में बुधवार को ‘मुस्कान विशेष अभियान’ आयोजित किया गया। इस अभियान में लगभग 450 छात्राओं को उनकी सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई।
.
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधानों जैसे पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के बारे में बताया गया। उन्हें डायल 112 (आपातकालीन सेवा), नेशनल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और साइबर अपराध के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, मोती उर रहमान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग सभी के लिए आवश्यक हो गया है, जिसके कारण कई लोग साइबर अपराधों का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने, इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित ओटीपी मांगकर धोखाधड़ी करने, एटीएम क्लोनिंग, लॉटरी या नौकरी का लालच देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने और डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ब्लैकमेल करने जैसे विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताया।
पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को इन साइबर अपराधों से बचने के लिए स्वयं की सजगता को सबसे बड़ी सुरक्षा बताया। उन्होंने सलाह दी कि सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी (मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पारिवारिक विवरण) साझा न करें। फेसबुक अकाउंट में ‘टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ सक्रिय रखें और प्राइवेसी सेटिंग्स को लागू करें। साथ ही, अनजान मोबाइल नंबरों से बातचीत और फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें और किसी भी लालच में आकर ओटीपी साझा न करें।
छात्राओं को यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल अपने माता-पिता और शिक्षकों को सूचित करें, और नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित साइबर सेल में शिकायत अवश्य दर्ज कराएं।
