आगर मालवा में जिला किराना व्यापारी संघ ने बुधवार रात को जैन ओसवाल भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
.
समारोह की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ सदस्य प्रेम जैन ने की। पारस जैन और महेश डूंगरवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
संघ के अध्यक्ष का जयमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी कैलाश जैन सहित कई अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में आपसी सौहार्द और पारिवारिक माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम में संघ के सदस्य युगल मित्तल को उनकी बेटी छवि मित्तल के सीए बनने की उपलब्धि पर विशेष सम्मान दिया गया। इस सम्मान से पूरे व्यापारी वर्ग में खुशी का माहौल था।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर ओम गोयल, रामेश्वर सोनगरा, पंकज जैन, विमल जैन, कमल जैन, आशुतोष शर्मा, शरद मालानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। समारोह का समापन सामूहिक भोजन और आत्मीय संवाद के साथ हुआ।