राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक रहस्यमयी और दर्दनाक घटना सामने आई। सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव जली हुई हालत में पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राधेश्याम प्रजापति (45 वर्ष) निवासी चाटूखेड
.
शव भोजपुर से करीब एक किलोमीटर दूर खिलचीपुर रोड पर अतीक खां के ढाबे से पहले झाड़ियों के पास मिला। शव बुरी तरह जल चुका था।
एफएसएल टीम कर रही जांच भोजपुर थाना के एएसआई अशोक करोटिया ने बताया कि शव की हालत को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) टीम को बुलाया गया है। टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की मौत हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
ग्रामीणों में दहशत, परिवार को दी सूचना घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, किसी से रंजिश या अन्य कारण की भी पड़ताल जारी है।