हो जाएंं तैयार! 10 दिसंबर को आ रही 7 गियर वाली जबरदस्त एसयूवी, क्रेटा-नेक्सॉन की बढ़ी टेंशन!

हो जाएंं तैयार! 10 दिसंबर को आ रही 7 गियर वाली जबरदस्त एसयूवी, क्रेटा-नेक्सॉन की बढ़ी टेंशन!


Last Updated:

Kia Seltos 2nd Generation Launch Date: Kia Seltos का सेकेंड जेनरेशन मॉडल 10 दिसंबर को कोरिया में डेब्यू करेगा, 2026 में भारत में लॉन्च होगा, नए डिजाइन, फीचर्स और हाइब्रिड वर्जन के साथ आएगा. इस कार की सबसे बड़ी हाईलाइट होगा इसका 7 स्पीड गियरबॉक्स सेटअप. यह पहली बार है कि कंपनी इस एसयूवी को जेनेरेशनल अपग्रेड देने जा रही है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

हो जाएंं तैयार! 10 दिसंबर को आ रही 7 गियर वाली जबरदस्त एसयूवी



Source link