Last Updated:
Geyser Buying Guide: सर्दियों में कौन-सा गीजर सुरक्षित और उपयुक्त है, इलेक्ट्रिक या गैस? कीमत, सावधानियां और उपयोग से जुड़ी जरूरी जानकारी एक्सपर्ट की राय के साथ पढ़ें.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर: सर्दी की शुरुआत होते ही घरों में एक ही चीज़ की सबसे ज़्यादा जरूरत पड़ती है गर्म पानी. जैसे ही सुबह ठंडी हवा चेहरे को छूती है, लोग सबसे पहले गीजर चालू करने की सोचते हैं. लेकिन बाजार में इतने तरह के गीजर उपलब्ध हैं कि अक्सर समझ नहीं आता कि कौन-सा गीजर सही रहेगा, कौन-सा सुरक्षित है और किन बातों पर ध्यान देना चाहिए. इसी विषय पर हमने बात की घरेलू उपकरणों के जानकार एक्सपर्ट आकाश आसवानी से, जिन्होंने बेहद साधारण भाषा में बताया कि लोगों को गीजर चुनते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए.
इलेक्ट्रॉनिक गीजर
आकाश बताते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक गीजर ज्यादातर घरों में लगे मिल जाते हैं, क्योंकि ये कम समय में पानी गर्म कर देते हैं और आसानी से इस्तेमाल भी हो जाते हैं. लेकिन इनके साथ एक बात ज़रूरी है सुरक्षा. घर की वायरिंग, अर्थिंग और स्विचबोर्ड की स्थिति ठीक होनी चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है कि कई हादसे इसी वजह से होते हैं कि लोग घर की इलेक्ट्रिक फिटिंग को हल्के में ले लेते हैं. अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक गीजर खरीद रहा है, तो उसकी इंस्टॉलेशन और फिटिंग किसी कुशल व्यक्ति से ही करानी चाहिए.
गैस गीजर
कुछ लोग अपने घरों में गैस गीजर लगाते हैं. यह एक ऐसा विकल्प है जिसमें बिजली की जरूरत नहीं होती, इसलिए यह उन जगहों पर काफी उपयोगी है जहां बिजली बार-बार कटती है. गैस गीजर में करंट का खतरा नहीं होता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह पूरी तरह बेफिक्र होकर इस्तेमाल किया जा सकता है. एक्सपर्ट आकाश बताते हैं कि गैस गीजर को हमेशा सावधानी के साथ उपयोग किया जाना चाहिए और इसे बंद करना भूलना नहीं चाहिए. किसी भी गीजर को लंबे समय तक लगातार चलाना उचित नहीं होता यह बात हर मॉडल पर लागू होती है.
गीजर की कीमत
आकाश बताते हैं कि बाजार में आजकल 10 से ज्यादा ब्रांड्स के गीजर उपलब्ध हैं.
इलेक्ट्रॉनिक गीजर: ₹2500 से ₹7000 तक
गैस गीजर: लगभग ₹4000–₹5000 तक
पानी की क्षमता: 3 लीटर से 10 लीटर के मॉडल सबसे ज्यादा खरीदे जाते है
गैस गीजर के लिए अलग से गैस टंकी की जरूरत होती है, जो उपयोग के आधार पर दो–तीन महीने तक चल जाती है.
तो आखिर कौन-सा गीजर खरीदें?
एक्सपर्ट का जवाब साफ है कि जो गीजर आपकी जरूरत और घर की व्यवस्था के मुताबिक सबसे सुरक्षित लगे, वही चुनें. हर घर की सुविधा, बजट और परिस्थिति अलग होती है. इसलिए किसी भी गीजर को चुनते समय उसकी क्वालिटी, ब्रांड, सुरक्षा फीचर्स और इंस्टॉलेशन पर खास ध्यान देना चाहिए.
सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता
गीजर कोई भी हो इलेक्ट्रिक या गैस उसे सही तरीके से और सावधानी के साथ इस्तेमाल किया जाए तो ही वह हमें आराम दे सकता है. आकाश कहते हैं कि गीजर को लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह सर्दियों का सबसे उपयोगी उपकरण होने के साथ-साथ संवेदनशील भी है.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें