सतना में बर्खास्त डाकपाल पर लाखों के गबन का आरोप: छतरपुर से गिरफ्तार, जेल भेजा गया; जुलाई 2023 में सामने आया था मामला – Satna News

सतना में बर्खास्त डाकपाल पर लाखों के गबन का आरोप:  छतरपुर से गिरफ्तार, जेल भेजा गया; जुलाई 2023 में सामने आया था मामला – Satna News



सतना में जैतवारा उप डाकघर के बर्खास्त डाकपाल को पुलिस ने लगभग 15.78 लाख रुपए के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को छतरपुर से पकड़ा गया है। यह मामला जुलाई 2023 में सामने आया था।

.

थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपी बलदेव प्रसाद कोंदर (37), निवासी गढ़ा, थाना गुलगंज, जिला छतरपुर, जैतवारा उप डाकघर में तैनात था। जुलाई 2023 में उसने सैकड़ों ग्राहकों से 15 लाख 78 हजार 750 रुपए जमा करने के लिए लिए। उसने इन राशियों की कंप्यूटर में एंट्री तो की, लेकिन नियमानुसार प्रधान डाकघर के खाते में जमा नहीं कराया। डेढ़ लाख से अधिक की राशि होने पर उसे हेड पोस्ट ऑफिस में जमा करना अनिवार्य था।

जब तीन दिनों तक यह राशि प्रधान डाकघर के खाते में नहीं पहुंची और डाकपाल से संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो डाकघर अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम ने जैतवारा उप डाकघर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोई नकदी नहीं मिली। प्रारंभिक जांच के बाद डाकपाल बलदेव को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई। गड़बड़ी प्रमाणित होने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया।

इस मामले में 21 जुलाई 2023 को जैतवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि, एफआईआर दर्ज होने में देरी हुई। अंततः, 13 नवंबर को डाकघर निरीक्षक दिनेश प्रसाद पांडेय ने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद आईपीसी की धारा 408 और 409 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को छतरपुर के गढ़ा में दबिश देकर आरोपी बलदेव प्रसाद को गिरफ्तार किया। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।



Source link