पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव: ग्वालियर में दो दिन से था लापता; पड़ोसी ने उसके नाम से लिया था लोन – Gwalior News

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव:  ग्वालियर में दो दिन से था लापता; पड़ोसी ने उसके नाम से लिया था लोन – Gwalior News



ग्वालियर में दो दिन से लापता युवक का शव संजय नगर में झाड़ियों में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक बाजार की कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजन ने मामले की सूचना जनकगंज थाना में दी थी। पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही थी कि तभी दोपह

.

पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच कर पोस्टमार्टम कराया है। पता लगा है कि मृतक के नाम पर उसके पड़ोसी ने लोन निकाला था, लेकिन वह किस्त जमा नहीं कर रहा था। जिससे वह परेशान था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं इसी बात से डिप्रेशन में आकर उसने फांसी तो नहीं लगाई।

शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी लखन धानुक पुत्र संगीत धानुक प्राइवेट जॉब करता था। दो दिन पहले वह घर से जॉब पर जाने की कहकर निकला था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजन ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला तो रविवार की सुबह उसकी गुमशुदगी जनकगंज थाना पहुंचकर दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस ने उसकी तलाश करना शुरू किया था लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था।

इसी बीच सूचना मिली थी कि एक युवक संजय नगर के पास झाड़ियों में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लिया है। पुलिस ने जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया है। प्रारंभिक जांच में फांसी लगाकर खुदकुशी का एंगल सामने आया है।

पड़ोसी ने निकाला था लोन मृतक लखन के पिता ने पुलिस को बताया है कि पास ही रहने वाले एक युवक ने लखन के दस्तावेजों पर लोन लिया था। लोन लेने के बाद वह किस्त नहीं चुका रहा था। लोन न भरने पर लखन परेशान हो रहा था। आशंका है कि इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने जांच में इस एंगल को भी शामिल किया है। पुलिस पड़ोसी को बुलाकर पूछताछ कर रही है।

जनकगंज थाना पुलिस का कहना है कि एक युवक का शव संजय नगर की झाड़ियों में पेड़ पर लटका मिला है। युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link