रायसेन में भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई ने मंगलवार को अपनी 47 सूत्रीय मांगों को लेकर रायसेन में धरना दिया। संघ प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह को सौंपा। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, संव
.
धरने के बाद संघ सदस्य नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर पहुंचे। कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पंडाल लगाकर धरना दिया गया। इस दौरान संभागीय सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपूत, जिला मंत्री अरविंद सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह भदौरिया, किशोर सिंह ठाकुर, नारायण सिंह ठाकुर, बसंत प्रजापति, ओमप्रकाश मेवाड़ा, अजय कौरव, गोपाल साहू, मुरारी लाल सोनी (जिला अध्यक्ष पेंशन एसोसिएशन), शरद द्विवेदी (जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ) और सूर्य प्रकाश सक्सेना सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
मजदूरों के लिए बुनियादी सुविधाओं की मांग
ज्ञापन में असंगठित मजदूरों के लिए प्रत्येक नगरीय क्षेत्र में छायादार शेड, शौचालय और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी गई। श्रमिक योजनाओं की जानकारी के लिए दीवार लेखन जारी रखने पर भी जोर दिया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पंडाल लगाकर धरना दिया।
अतिरिक्त काम पर अलग मजदूरी की मांग
संघ ने मांग की कि फैक्ट्री अधिनियम 1948 के अनुसार निर्धारित समय से अधिक काम न कराया जाए। यदि अतिरिक्त कार्य लिया जाता है तो उसकी अलग से मजदूरी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 को सख्ती से लागू करवाने और नियुक्त स्थलों का जिला अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कराने की भी बात कही गई।
कर्मचारियों का वेतन हर माह समय पर देने की बात
ज्ञापन में मांग की गई कि शासकीय और अर्द्ध शासकीय विभागों के कर्मचारियों का वेतन हर माह की 5 तारीख तक दिया जाए। अध्यापक संवर्ग, विज्ञान और सहायक शिक्षकों के नियमितीकरण, 12 और 24 वर्ष की क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान के एरियर्स भुगतान, तथा अर्जित अवकाश के लंबित बिलों के जल्द भुगतान की भी मांग शामिल है।