विदिशा में 752 लाड़ली बहनों को नहीं मिली किस्त: आधार-बैंक मैपिंग और डीबीटी एक्टिव नहीं होने से अटका पैसा – Vidisha News

विदिशा में 752 लाड़ली बहनों को नहीं मिली किस्त:  आधार-बैंक मैपिंग और डीबीटी एक्टिव नहीं होने से अटका पैसा – Vidisha News



विदिशा जिले में लाड़ली बहना योजना की नवंबर माह की किस्त के भुगतान के दौरान 752 लाभार्थी महिलाओं के खातों में राशि जमा नहीं हो सकी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि इसका मुख्य कारण आधार लिंकिंग और बैंक संबंधी तकनीकी समस्

.

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भुगतान अटकने के कारणों में मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याएं शामिल हैं।

  • 500 लाड़ली बहनों के आधार नंबर NPCI Mapper से डी-सीड (D-seed) पाए गए।
  • 201 लाड़ली बहनों के आधार नंबर IIN से मैप नहीं थे।
  • 28 बैंक खाते ब्लॉक थे और 5 खाते पूरी तरह से बंद थे।
  • 18 लाड़ली बहनों के खाते आधार खाते से मैप नहीं पाए गए।

विभाग ने सभी 752 हितग्राहियों को सूचित किया है कि वे अपने संबंधित परियोजना कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और आवश्यक सुधार करवाएं। हितग्राहियों से यह भी विशेष आग्रह किया गया है कि वे तुरंत अपने बैंक जाकर डीबीटी सक्रिय करवाएं और बैंक खाते चालू रखें।

विभाग ने चेतावनी दी है कि समय पर आधार-बैंक लिंकिंग और खाता स्थिति अपडेट न होने पर आगामी किस्तों का भुगतान भी अटक सकता है।



Source link