18 चौके और 99 रन! IPL ऑक्शन से पहले दहाड़े सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर

18 चौके और 99 रन! IPL ऑक्शन से पहले दहाड़े सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर


Last Updated:

Aaryavir Sehwag 99 runs in Cooch Behar Trophy: वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. दिल्ली और बिहार के बीच हुए यूथ फर्स्ट क्लास मैच में आर्यवीर ने 99 रन बनाकर मैच विनिंग प्रदर्शन किया.उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 99 रन बनाए, जिसने दिल्ली को बिहार पर 8 विकेट से जीत दर्ज करने में बड़ी भूमिका निभाई.

आर्यवीर सहवाग ने बिहार के खिलाफ मुकाबले में 99 रन बनाए.

Aaryavir Sehwag Batting Cooch Behar Trophy: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग का बल्ला बोल रहा है. कूच बिहार ट्रॉफी में आर्यवीर ने बिहार के खिलाफ शानदार बैटिंग कर दिल्ली को मैच जिता दिया. दिल्ली ने यूथ इस यूथ फर्स्ट क्लास मैच में बिहार को 8 विकेट से शिकस्त दी. दिल्ली की इस जीत के एक नायक सहवाग के बेटे आर्यवीर भी साबित हुए. सहवाग दोनों पारियों में शानदार लय में दिखे और चौकों की झड़ी लगाते नजर आए.

18 चौकों के साथ 99 रन
आर्यवीर सहवाग ने नई दिल्ली में पालम के एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में यह मैच विनिंग प्रदर्शन किया. दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी. ओपनिंग करने आए आर्यवीर ने चौकों की लाइन लगाते हुए बिहार के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिया. अर्धशतक पूरा करते हुए वह शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन मोहित कुमार की गेंद ने उनकी पारी को 72 रन पर खत्म कर दिया. आर्यवीर ने इस पारी में 120 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाए. इसके बाद दूसरी पारी में टारगेट का पीछा करते हुए आर्यवीर ने नाबाद 27 रन की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले.

दिल्ली ने बनाए थे 278 रन
पहली पारी में दिल्ली ने 278 रन बनाए थे. आर्यवीर के अलावा टीम के कप्तान प्रणव पंत ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 12 चौके लगाए. कप्तान के अलावा धन्य नकरा ने तेज बैटिंग करते हुए 99 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए बिहार को 125 रन पर समेट दिया और दोबारा बल्लेबाजी के लिए मजबूर किया. दूसरी पारी में बिहार के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 205 रन पर टीम ढेर हो गई. दिल्ली को मामूली सा लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 15.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाकर हासिल कर लिया.

लक्ष्मण ने बरपाया कहर
दिल्ली के लक्ष्मण बिहार के बल्लेबाजों पर दोनों पारियों में कहर बनकर टूटे. पहली पारी में 7 विकेट चटकाकर उन्होंने बिहार की पारी को पूरी तरह से तहस-नहस करने का काम किया. वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी को अंजाम दिया. इस पारी में लक्ष्मण ने 4 विकेट चटकाए. परनीत तिवारी ने दूसरी पारी में उनका बखूबी साथ निभाते हुए चार विकेट झटके. मोहम्मद आलम (72* और 78*) ने बिहार के लिए दोनों पारियों में अर्धशतक ठोके, लेकिन उनका अकेले टीम को जीत दिलाना संभव नहीं रहा.

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा… और पढ़ें

homecricket

18 चौके और 99 रन! IPL ऑक्शन से पहले दहाड़े सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर



Source link