भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार-सोमवार की रात पिछले 84 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. यहां नवंबर में इस बार कड़ाके की ठंड का दौर देखा जा रहा है. हालांकि सोमवार-मंगलवार को रात का तापमान करीब 3 डिग्री तक बढ़ गया. इस दौरान इंदौर, राजगढ़ और शाजापुर जैसे जिलों में तीव्र शीत लहर का प्रभाव रहा. वहीं भोपाल, विदिशा, सीहोर के अलावा 11 जिलों में शीत लहर का दौर देखा गया. साथ ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है.
मंगलवार को प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों के तापमान में गिरावट देखी गई. यहां सतना, सीधी और रीवा जैसे जिलों में तापमान करीब 0.5 डिग्री तक नीचे पहुंच गया. वही बड़े जिलों के तापमान में भी हल्की गिरावट देखी गई. इस दौरान जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर जिले के अधिकतम तापमान में गिरावट हुई. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें, तो इंदौर में सबसे कम 7.60 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा भोपाल में 8.2 डिग्री और जबलपुर में 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, वर्तमान समय में उत्तर पश्चिमी हवाएं प्रदेश में तेजी से आ रही हैं. वहीं एक लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के हिस्से से होते हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है. साथ ही एक अन्य को प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में 22 नवंबर के आसपास सक्रिय होने की संभावना है.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसमें मुख्य रूप से मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल और जबलपुर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
इस जिले का तापमान सबसे कम
न्यूनतम तापमान: राजगढ़ – 5.8°C, (सबसे कम), कल्याणपुर (शहडोल)/गिरवर (शाजापुर) – 6.2°C, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 6.4°C, सीहोर – 7.5°C, उमरिया – 7.6°C
बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान
उज्जैन – 11°C
ग्वालियर – 10.5°C
जबलपुर – 9°C
भोपाल – 8.2°C
इंदौर – 7.7°C
तापमान का ताजा हाल
अधिकतम तापमान: नर्मदापुरम – 28.7°C (सबसे ज्यादा), खंडवा/मंडला – 28.5°C, गुना – 28.3°C, खजुराहो (छतरपुर) – 27.6°C, ग्वालियर/उज्जैन – 27.6°C