तितलियों की ये प्रजाति बनेगी एमपी की राजकीय तितली, गजब है इसका पत्ता लुक

तितलियों की ये प्रजाति बनेगी एमपी की राजकीय तितली, गजब है इसका पत्ता लुक


Last Updated:

State Butterfly of MP: मध्य प्रदेश के नाम अब तक सिर्फ राजकीय पशु और राजकीय पक्षी ही है. मगर जल्द ही राजकीय तितली भी मिलने वाली है. लोकल 18 के माध्यम से जानिए आखिर कौन सी तितली प्रदेश की राजकीय तितली बनने वाली है.

मध्य प्रदेश के राजकीय पशु बारहसिंगा और राजकीय पक्षी दूधराज के बाद अब जल्द ही राजकीय तितली भी शामिल होने वाली है. प्रदेश के जंगलों में आमतौर पर आसानी से देखी जाने वाली बेहद खूबसूरत ऑरेंज ऑकलीफ को जल्द ही मध्य प्रदेश की राज्य तितली घोषित किया जा सकता है.

2

वन मुख्यालय की ओर से इसके लिए राज्य शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया गया है. इसमें तितली की खासियतों के बारे में भी बताया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे राज्यों की तरह मध्य प्रदेश की भी अपनी राज्य तितली होगी.

3

यदि ऑरेंज ऑकलीफ की खासियत की बात करें तो यह अपने पंख बंद करने पर हूबहू सूखे पत्ते की तरह दिखाई देती है. इसी वजह से इसे दूर से पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. बता दें, यही कारण है कि इस तितली को डेड लीफ बटरफ्लाई भी कहा जाता है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

4

वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में तितलियों की करीब 175 प्रजातियां पाई जाती हैं. मगर इनमें ऑरेंज ऑकलीफ सबसे अद्भुत है. यह तितली प्रदेश के अमरकंटक के जंगलों के अलावा देश के उत्तर पूर्व राज्यों में भी पायी जाती है.

5

इस तितली को राज्य तितली बनाए जाने के लिए वन मुख्यालय ने राज्य शासन को प्रस्ताव सौंपा जा चुका है. प्रदेश की राज्य तितली घोषित होने के बाद लोगों में तितली को लेकर जागरूकता में मदद मिलेगी.

6

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य तितली घोषित किए जाने के बाद मध्य प्रदेश देश के दस राज्यों की सूची में शामिल हो जाएगा. देश के दस राज्य अभी तक अपनी राज्य तितली घोषित कर चुके हैं. इनमें उत्तरांचल, त्रिपुरा, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, अरूणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और सिक्किम शामिल हैं.

7

महाराष्ट्र की राज्य तितली ब्लू मॉर्मन है. उत्तरांचल ने कॉमन पीकॉक को राज्य तितली बनाया है. अरूणाचल प्रदेश ने केसर ए हिंद, गोवा की राज्य तितली मालाबार ट्री-निम्फ, जम्मू कश्मीर की ब्लू पैंसी, कर्नाटक की सहयाद्रि बर्डविंग, केरल की मालाबार बैंडेड पीकॉम, सिक्किम की ब्लू ड्यूक, तमिलनाडु की तमिल येओमन, त्रिपुरा की कॉमन बर्डविंग राज्य तितली है.

8

राज्य तितली घोषित होने के बाद मध्य प्रदेश की एक और नई पहचान बनेगी. मध्य प्रदेश अभी चीता स्टेट, टाइगर स्टेट, लैपर्ड स्टेट, घडियाल स्टेट के रूप में पहचाना जाता है. जल्द ही मध्य प्रदेश की अपनी राज्य तितली भी होगी. प्रदेश का राजकीय पशु बारहसिंघा और राजकीय वृक्ष बरगद हैं. इसी तरह राजकीय पक्षी दूधराज और राजकीय फूल लिलि है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

तितलियों की ये प्रजाति बनेगी एमपी की राजकीय तितली, गजब है इसका पत्ता लुक



Source link