Last Updated:
Yuvraj Singh world record broken twice in 21 days: युवराज सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड को 21 दिन के भीतर दो बल्लेबाजों ने तोड़े. साल 2007 के टी20 विश्व कप में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ने के अलावा 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था.युवी का यह महारिकॉर्ड 16 साल तक कायम रहा. इसके बाद सिक्सर किंग के इस बड़े रिकॉर्ड को 21 दिन के भीतर दो बल्लेबाजों ने तोड़ दिए थे. इनमें एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल था.
नई दिल्ली. क्रिकेट में कई ऐसे महा रिकॉर्ड बने जो कुछ समय बाद टूट गए. इन्हीं में से एक रिकॉर्ड है युवराज सिंह का. युवराज ने टी20 विश्व कप के पहले एडिशन में सिर्फ 12 गेंदों पर पचास रन बनाकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने उस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े थे. युवी का यह सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड डेढ़ दशक तक कायम रहा लेकिन फिर एक ऐसा समय आया जब 21 दिन के भीतर दो बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ा गया. 2 साल बाद नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने 27 सितंबर 2023 को मंगोलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 9 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ा था. इसके बाद उसी साल 17 अक्टूबर को भारत के आशुतोष सिंह ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 11 गेंदों पर पचासा ठोककर तहलका मचा दिया. दीपेंद्र और आशुतोष ने मिलकर अपनी ऐतिहासिक पारी में 16 छक्के जड़े. जो युवराज सिंह से ज्यादा था.दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 22 गेंदेां पर 105 रन ठोक डाले थे.
दीपेंद्र सिंह (Dipendra Singh Airee) ने एशियन गेम्स 2023 में नेपाल की ओर से खेलते हुए मंगोलिया के खिलाफ पांचवें नंबर पर उतरकर 10 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. उन्होंने 9 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह के सोलह साल से चले आ रहे महारिकॉर्ड को स्वाहा कर दिया. दीपेंद्र ने 520 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी ऐतिहासिक पारी में छह चौके और 6 छक्के शामिल थे. खास बात ये है कि दीपेंद्र विश्व रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद नाबाद लौटे. इस मुकाबले में नेपाल ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बना डाले थे. जवाब में मंगोलिया की टीम महज 41 रन ही बना सकी. दीपेंद्र के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो, उन्होंने 90 मैचों में 139.11 की स्ट्राइक रेट से 1956 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल है.
Yuvraj Singh Record Broken Twice In 21 days: युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी ऐतिहासिक पारी.
12 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी आशुतोष ने
भारत के आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma ) ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 12 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेलकर तहलका मचाया. आशुतोष ने यह पारी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेली. वह बल्लेबाजी के लिए उस समय उतरे जब पांच ओवर का खेल बाकी था. आशुतोष ने 8 छक्कों और एक चौका की मदद से दमदार पारी खेलकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने बाउंड्री से ही 52 रन बटोरे. आशुतोष का स्ट्राइक रेट 442 का रहा.
आशुतोष शर्मा का टी20 करियर
आशुतोष की विस्फोटक पारी के दम पर रेलवे ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बनाए. आशुतोष रेलवे की ओर से खेल रहे थे. उनके कप्तान उपेंद्र यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 6 चौके शामिल थे. जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 18.1 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई. रेलवे की टीम इस मुकाबले को 127 रन से जीतने में सफल रही. आशुतोष ने ओवरऑल 47 टी20 मैचों में 976 रन बनाए हैं जिसमें 8 हाफ सेंचुरी शामिल है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें