खरगोन जिला सहकारी बैंक को तीन पुरस्कार मिले: प्रदेश के टॉप-3 बैंकों में शामिल; 100% पैक्स अंकेक्षण पूर्ण किया – Khargone News

खरगोन जिला सहकारी बैंक को तीन पुरस्कार मिले:  प्रदेश के टॉप-3 बैंकों में शामिल; 100% पैक्स अंकेक्षण पूर्ण किया – Khargone News


भोपाल में 72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन समारोह में गुरुवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहकारी बैंकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खरगोन जिला सहकारी बैंक को तिहरी उपलब्धि के लिए सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने बैंक की सीईओ संध्या रो

.

खरगोन जिला सहकारी बैंक को प्रदेश के शीर्ष तीन बैंकों में शामिल होने, शत-प्रतिशत पैक्स अंकेक्षण पूरा करने और जिले की सिरलाय पैक्स में ई-पैक्स के सफल क्रियान्वयन के लिए ये पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रदेश के शीर्ष तीन जिला सहकारी बैंकों में विदिशा प्रथम स्थान पर रहा, जिसे 1.51 लाख रुपये का चेक मिला। खरगोन जिला सहकारी बैंक 1.25 लाख रुपये के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि रतलाम जिला सहकारी बैंक 1.01 लाख रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

पैक्स का शत-प्रतिशत अंकेक्षण पूर्ण करने के मामले में खरगोन जिला प्रथम रहा। मंडला द्वितीय और सीहोर तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी बैंकों के सीईओ को एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।

ई-पैक्स के सफल क्रियान्वयन के लिए खरगोन की पैक्स सिरलाय, बालाघाट की मनेरी और सतना की गोविंदपुर पैक्स को भी सम्मानित किया गया। समारोह में बेंचमार्किंग में शीर्ष तीन नागरिक सहकारी बैंकों को भी पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने घोषणा की कि पैक्स में नया व्यापार सृजित करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही, डिफाल्टर किसानों के लिए भी एक योजना लाई जा रही है, ताकि सोसायटी में किसी भी गड़बड़ी का असर किसानों पर न पड़े।



Source link