स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू, सज-धज कर पहुंचीं कई प्लेयर्स, फुल धमाल

स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू, सज-धज कर पहुंचीं कई प्लेयर्स, फुल धमाल


Last Updated:

Smriti Mandhana wedding photos: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना और संगीतकार-फिल्म निर्माता पलाश मुच्छाल की शादी की रस्में हल्दी समारोह के साथ शुरू हुईं. इस सेरेमनी में परिवार, दोस्त और मंधाना के क्रिकेट साथी शामिल हुए, पूरी जगह को पीले रंगों से सजाया गया था.

विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है.

स्मृति मंधाना और पलक मुच्छाल

अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छाल के साथ वह 23 नवंबर को शादी करने वाली हैं. पलाश मुच्छाल इंदौर के रहने वाले हैं और मशहूर प्लेऑफ सिंगर पलक मुच्छाल के भाई हैं.

Palash Muchhal proposes to Smriti Mandhana at DY Patil Stadium, the same venue where India won

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पलाश मुच्छाल ने स्मृति मंधाना को नवी मुंबई के उसी डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रपोज किया, जहां उन्होंने वर्ल्ड कप जीता था.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Palash Muchhal Smriti Mandhana wedding

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई लोगों ने इस कपल को शादी की शुभकामनाएं दीं. पीएम ने दंपती को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मंधाना की कवर ड्राइव की सुंदरता मुच्छाल की ‘मधुर संगीतमय सिम्फनी’ के साथ एक अद्भुत साझेदारी बनाएगी.

Palash Muchhal Smriti Mandhana wedding

जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें स्मृति अपनी टीममेट राधा यादव, श्रेयांका पाटिल और अरुंधति रेड्डी के साथ बॉलीवुड की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई के गीत ‘समझो हो ही गया’ पर डांस कर रही हैं और अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखा रहीं हैं.

homesports

स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू, सज-धज कर पहुंचीं कई प्लेयर्स, फुल धमाल



Source link