रायसेन के मंडीदीप में बाजार में युवक पर पेशाब किया गया।
रायसेन के मंडीदीप में दिव्यांग के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंडीदीप के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की है। एसडीओपी शीला सुराणा ने बताया कि गत दिवस हुई इस घ
.
तीनों यहां धान बेचने आए थे इसके बाद उन्होंने शराब पार्टी की। नशे में तीनों में विवाद हो गया, जाे मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद दिव्यांग जमीन पर लेट गया तो आरोपियों ने उस पर पेशाब कर दिया।
37 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक जमीन पर लेटा है। जबकि दो लोग उसके पास खड़े होकर एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं। इसमें से एक व्यक्ति दूसरे को हटाते हुए जमीन पर पड़े दिव्यांग पर पेशाब कर रहा है।
कुछ देर बात साथी वहां से आगे बढ़ जाता है लेकिन दूसरा उस पर वहीं खड़ा होकर बाथरूम करता रहता है। मार्केट में हुई इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने देखा लेकिन कोई बीच-बचाव करने नहीं आया। हालांकि लोगों ने इसका वीडियो जरूर बनाया।