रतलाम में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर हादसा: चलते ट्राले में घुसी कार, सूरत के कपड़ा व्यापारी समेत परिवार के 4 लोग घायल – Ratlam News

रतलाम में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर हादसा:  चलते ट्राले में घुसी कार, सूरत के कपड़ा व्यापारी समेत परिवार के 4 लोग घायल – Ratlam News


हादसे में कार में सवार पति-पत्नी और दो बच्चों समेत चार लोग घायल हुए हैं।

रतलाम से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। यहां चलते ट्राले में पीछे से एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी और दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में

.

हादसा रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे हुआ। काजलिया पाड़ा स्थित जामण नदी के पास आगे चल रहे एक ट्राले में पीछे से आ रही अर्टिगा कार (GJ 05 RQ 142) घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सूरत के सिल्क कपड़ा व्यापारी हैं घायल कार में सूरत (गुजरात) के सिल्क कपड़ा व्यापारी अपने परिवार के साथ सवार थे। घायलों की पहचान साहिल कुमार (38) पिता संजय कुमार साध, उनकी पत्नी स्वेनका (35), बेटा शनय (15) और छोटा बेटा श्यान (4) के रूप में हुई है।

घायल का इलाज करते डॉक्टर

घायल का इलाज करते डॉक्टर

पुलिस और NHAI ने पहुंचाया अस्पताल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई (NHAI) की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। टीम ने कार से घायलों को बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।



Source link