शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार हरिशंकर द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी शहजाद खान गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
बरहा लौट रहे थे युवक
पुलिस के अनुसार, हरिशंकर द्विवेदी और शहजाद खान अपनी बाइक से बरहा लौट रहे थे। तभी जयसिंह नगर से गोहपारू की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने मोटू ढाबा के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरिशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। शहजाद का उपचार अस्पताल में जारी है।
कार चालक फरार, पुलिस ने मामला दर्ज किया
हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। हरिशंकर द्विवेदी का पोस्टमॉर्टम आज सुबह किया गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और उनके रो-रोकर बुरा हाल था।