Last Updated:
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का रोमांच शुरू हो चुका है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच जीता. हालांकि, इस जीत के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 17 करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का रोमांच शुरू हो गया है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया जो दो दिन के भीतर समाप्त हो गया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले को देखने के लिए रिकॉर्ड संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंच रहे थे, लेकिन खतरनाक गेंदबाजी और चौथी पारी में ट्रेविस हेड की तूफानी शतक से दूसरे दिन ही मैच खत्म हो गया.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज के इस पहले मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया, लेकिन इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान भी हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दो दिन के भीतर मैच खत्म होने के कारण करीब 17.35 करोड़ का घाटा हुआ है. क्योंकि इस मैच के लिए तीसरे, चौथे और पांचवें दिन का टिकट बिक चुके थे, लेकिन मैच दो दिन में खत्म होने के टिकट का रिफंड देना होगा.
ये भी पढ़ें-वैभव सूर्यवंशी अब अगला मैच कब खेलेंगे? किस टीम के खिलाफ दिखेगा एक्शन, जानें पूरी डिटेल्स
रिकॉर्ड संख्या में पहुंच रहे थे फैंस
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच को देखने के लिए पहले दिन पर्थ में रिकॉर्ड संख्या में दर्शक पहुंचे थे. टेस्ट मैच के पहले करीब 51531 फैंस स्टेडियम में थे. वहीं दूसरे दिन की संख्या 49983 थी. खेल के तीसरे और चौथे दिन भी ऐसी ही भीड़ की उम्मीद थी. इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मोटी कमाई होती, लेकिन मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन में ही मैच को जीत लिया.
बता दें कि ट्रेविस हेड ने चौथी पारी में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी अंदाज में 123 रनों की पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 69 गेंद में अपना शतक पूरा किया था. मैच खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने फैंस से माफी भी मांगी, जिन्होंने रविवार के लिए टिकट बुक किए थे. ट्रेविस हेड ने सेवन नेटवर्क से बात करते हुए कहा, “मुझे उन लोगों के लिए बुरा लग रहा है जो कल नहीं आ पाएंगे. मुझे लगता है कि कल फिर से पूरा स्टेडियम भरा होना था.”
पहले दिन गिरे थे 19 विकेट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेले गए मैच में पहले ही दिन 19 विकेट गिर गए थे. पहले दिन के खेल में मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट लिए थे. मैच में कुल 32 विकेट गिरे और लगभग 13 घंटे के भीतर मुकाबला खत्म हो गया. यही वजह है कि इस मैच की खूब चर्चा हो रही है.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें