भोपाल में 26 नवंबर से 45वीं नेशनल जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप: बड़ा तालाब में होगी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी; 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स भी होगी – Bhopal News

भोपाल में 26 नवंबर से 45वीं नेशनल जूनियर रोइंग चैम्पियनशिप:  बड़ा तालाब में होगी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी; 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स भी होगी – Bhopal News


बड़ा तालाब में वाटर एक्टिविटी। फाइल फोटो।

भोपाल के बड़ा तालाब में 26 नवंबर से अगले 5 दिन तक वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी होगी। यहां एक साथ दो बड़े राष्ट्रीय रोइंग इवेंट्स होंगे। जिसमें 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप शामिल हैं। प्रतियोगिताएं खेल विभाग कराएगा, जबकि

.

प्रतियोगिता में जूनियर एवं इंटर-स्टेट दोनों श्रेणियों में अत्याधुनिक रोइंग बोट्स के माध्यम से प्रतिभागी अपनी शारीरिक क्षमता, गति, कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। ऊपरी झील के प्राकृतिक एवं अनुकूल जल क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन रोइंग खेल को नई ऊंचाई प्रदान करेगा।

अपर लेक बना प्रमुख खेल स्थल अपर लेक पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स इवेंट्स की सफल मेजबानी कर चुका है। इसी वजह से इसे रोइंग खेल के लिए आदर्श स्थल माना जाता है। इस बार भी बोट हाउस, वार्मअप जोन, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल टीम और तकनीकी सुविधाओं सहित सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को बेहतर अनुभव मिल सके।

चैम्पियनशिप को लेकर बड़ा तालाब में तैयारियां चल रही हैं।

खेल क्षमताओं और पर्यटन को बढ़ावा सरकार का प्रयास है कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को प्रेरित करने के साथ मध्यप्रदेश की खेल क्षमताओं और आयोजक कौशल का मजबूत संदेश देशभर में जाए। आयोजन से युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिलेगा और राज्य में खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की पहल खेल विभाग इस अंतरराज्यीय और राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। यह प्रदेश में जल खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। विभाग का उद्देश्य अधिकतम युवाओं को रोइंग जैसे ओलंपिक खेलों से जोड़ना और खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना है।

चैंपियनशिप के लिए यह तैयारी 26 से 30 नवंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में स्पर्धाओं के लिए तकनीकी व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, जलपथ चिह्नांकन और प्रतिभागियों की सुविधाएं पूरी तरह तय की गई है। आयोजन समिति ने प्रतियोगिताओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया है। जिससे खिलाड़ियों को सर्वोत्तम प्रतिस्पर्धी वातावरण प्रदान किया जा सके।



Source link