Last Updated:
India Squad for ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी इस सीरीज में भी मौका दिया गया है. सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से हो रही है.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए केएल राहुल टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं. केएल राहुल को शुभमन गिल की जगह कप्तानी मिली है, क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में नर्व इंजरी हुई थी. इसके कारण शुभमन टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से हो रही है. इस सीरीज में लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर एक्शन में दिखेंगे. आखिरी बार रोहित और विराट हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए मैदान पर वनडे सीरीज में मैदान पर उतरे थे. वहीं इस साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी जगह नहीं मिली है.
रविंद्र जडेजा और गायकवाड़ की हुई वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविंद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ की वापसी हुई है. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया था. वहीं रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में दो साल बाद मौका मिला है. गायकवाड़ आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही मैदान पर उतरे थे. ऐसे में गायकवाड़ को इस टीम में एक सरप्राइज एंट्री माना जा रहा है.
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया है. शमी भी लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे हैं. हाल ही में शमी का चयन बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए हुआ है.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें