9 माह के बच्चे के गले में फंसा मंगलसूत्र पेंडल: सर्दी-खांसी की शिकायत पर एक्स-रे में पता चला; डॉक्टर ने ऑपरेशन से निकाला – Barwani News

9 माह के बच्चे के गले में फंसा मंगलसूत्र पेंडल:  सर्दी-खांसी की शिकायत पर एक्स-रे में पता चला; डॉक्टर ने ऑपरेशन से निकाला – Barwani News


बच्चे के गले में फंसा मंगलसूत्र पैंडल।

जिला अस्पताल के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने एक 9 माह के बच्चे के गले में फंसे मंगलसूत्र पेंडल को ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक बाहर निकाला है। यह मामला रविवार शाम को सामने आया।

.

ग्राम करी निवासी नरसिंह वास्कले के बेटे 9 माह के विवान को कुछ दिनों से लगातार सर्दी-खांसी की शिकायत थी। इसके चलते उन्हें बच्चों के डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाया गया था।

इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्चे के सीने का एक्स-रे करवाया। एक्स-रे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर चौंक गए, क्योंकि बच्चे के गले में धातु का एक टुकड़ा फंसा हुआ दिखाई दिया।

बच्चे के गले से निकला मंगलसूत्र पेंडल।

ऑपरेशन से निकाला मंगलसूत्र

एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर, जिला अस्पताल के नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम बत्रा ने बच्चे का इलाज शुरू किया। उन्होंने सफल ऑपरेशन कर गले में फंसे मंगलसूत्र पेंडल को बाहर निकाला। अब बच्चा खतरे से बाहर है।

डॉ. अनुपम बत्रा ने बच्चों के माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बच्चे नादान होते हैं और कुछ भी निगल सकते हैं, इसलिए बड़ों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।



Source link