नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड ने अपने हिमालयन 450 लाइनअप का विस्तार करते हुए नया हिमालयन मना ब्लैक एडिशन (Royal Enfield Mana Black Edition) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है. यह घोषणा गोवा में मोटोवर्स 2025 में की गई, इससे पहले इस महीने की शुरुआत में EICMA में इस मोटरसाइकिल का ग्लोबल डेब्यू हुआ.इसका नाम मना पास की कठोर, हवाओं से बहने वाली भू-भाग से इंस्पायर्ड है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल रूट्स में से एक है, मना ब्लैक एडिशन एक खास लुक और और अपग्रेड लाता है, जिससे यह अब तक का सबसे एडवेंचर-रेडी हिमालयन वेरियंट बन जाता है.
जहां स्टैंडर्ड हिमालयन 450 फैक्ट्री-इक्विप्ड पैकेज के साथ आती है, मना ब्लैक एडिशन फैक्ट्री-इंस्टॉल्ड एक्सेसरीज के कंप्लीट सेट के साथ आता है, जिससे खरीद के बाद के ऐड-ऑन की जरूरत खत्म हो जाती है. इसमें शामिल हैं:
- ब्लैक रैली हैंडगार्ड्स
लंबी दूरी के नियंत्रण के लिए डिज़ाइन की गई फ्लैटर
फर्मर रैली सीट
हाई-माउंटेड रैली फ्रंट मडगार्ड
ट्यूबलेस वायर-स्पोक व्हील्स, जो ट्यूबलेस टायर्स की सुविधा के साथ रिलायबिलिटी भी ऑफर करते हैं
स्टेल्थ ब्लैक पेंट स्कीम
इसका एक्सक्लूसिव स्टेल्थ ब्लैक पेंट स्कीम है, जिसमें बॉडीवर्क, इंजन, यूएसडी फोर्क्स और व्हील्स पर मैट डिटेलिंग है जिससे मोटरसाइकिल को एक इंटिग्रेटेड, सॉलिड लुक मिलता है.
पावरट्रेन और हार्डवेयर
पावरट्रेन और हार्डवेयर अपरिवर्तित रहते हैं रॉयल एनफील्ड ने वर्तमान-पीढ़ी के हिमालयन से मकैनिकल सेटअप को बरकरार रखा है. बाइक 452cc शेरपा 450 सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग करना जारी रखती है, जो 8,000rpm पर 40bhp और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क देती है, और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. सस्पेंशन ट्रैवल दोनों सिरों पर 200mm पर समान रहता है, और मॉडल में टीएफटी डिस्प्ले, राइड-बाय-वायर, स्विचेबल एबीएस और कई राइड मोड जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
बुकिंग अब ओपन हैं
डिलीवरी जल्द शुरू होगी हिमालयन मना ब्लैक एडिशन सभी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर उपलब्ध होगा और इसे रॉयल एनफील्ड ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी बुक किया जा सकता है. डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.