Last Updated:
4 asia cup rising stars 2025 breakout players Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 को विजेता मिल गया है. पाकिस्तान ने सुपर ओवर में बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में भारत के सपने को तोड़ा था. इस टूर्नामेंट में 4 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. किसी ने बल्लेबाजी तो किसी ने गेंदबाजी में कमाल किया. अगर इन खिलाड़यों को नेशनल टीम में मौका मिला तो ये जबरदस्त प्रदर्शन करने को तैयार हैं.इनमें भारत के वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं.
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में 32 गेंदों पर शतक जड़कर तहलका मचा दिया. वैभव की तरह इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया. किसी ने बल्लेबाजी तो किसी ने गेंदबाजी में अपना जादू दिखाया. इस टूर्नामेंट में पांच ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें अगर नेशनल टीम में मौका मिला तो वे प्रभाव छोड़ने को तैयार हैं. इन 5 खिलाड़ियों में भारत के सूर्यवंशी के अलावा पाकिस्तान के माज सदाकत, बांग्लादेश के रिपन मंडल, बांग्लादेश के हबीबुर रहमान सोहन और श्रीलंका के त्रवीन मैथ्यू शामिल हैं.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Survanshi) ने पिछले आईपीएल सीजन में दिखा दिया था कि वह किस कद के खिलाड़ी हैं. इस युवा बल्लेबाज आईपीएल में 29 गेंदों पर शतक ठोकने के बाद एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में 32 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर सभी का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खिंचा. वैभव ने टूर्नामेंट में इस सीजन की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों पर 144 रन की पारी खेली. वैभव इस टूर्नामेंट में 239 रन बनाकर दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे. वैभव टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. अगर वैभव को सीनियर टीम में मौका मिला तो, इसे भुनाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पांच सितारे.
माज सदाकत तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए
पाकिस्तान के युवा ओपनर माज सदाकत (Maaz Sadaqat) एशिया कप राइजिंग स्टार्स में तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. फाइनल बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इससे समझ में आ ही गया होगा कि ये खिलाड़ी इस समय किस जोन में है. सदाकत पांच पारियों में 258 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे. सदाकत को सीनियर टीम में जगह मिलने पर वह तबाही मचा सकते हैं.
वैभव सूर्यवंशी के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे बैटर रहे सोहन
बांग्लादेश के बल्लेबाज हबीबुर रहमान सोहन (Habibur Rahman Sohan) ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से हैरान कर दिया. वैभव सूर्यवंशी के बाद राइजिंग स्टार्स एशिया कप में शतक जड़ने वाले सोहन दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने पांच मैचों में 228 रन बनाए जिसमें एक शतक और अर्धशतक शामिल रहा. सोहन एशिया कप राइजिंग स्टार्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर रहे.
रिपन मंडल ने 11 विकेट लिए
तेज गेंदबाज रिपन मंडल ने बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस पेसर ने 5 मैचों में 11 विकेट चटकाए. इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले मंडल ने अपनी दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. मंडल ने इस टूर्नामेंट में 120 गेंदें फेंकी जिसमें 135 रन खर्च किए. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 10 रन देकर तीन विकेट रही.रिपन बांग्लादेश के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं जिन्हें बांग्लादेश की नेशनल टीम में जल्द जगह मिल सकती है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें