ग्रीन पार्क कॉलोनी में 5 बदमाशों का तांडव‎: 11 वाहनों में तोड़फोड़, कहा- पा​र्क करना है हर महीने देना होगा पैसा – Bhopal News

ग्रीन पार्क कॉलोनी में 5 बदमाशों का तांडव‎:  11 वाहनों में तोड़फोड़, कहा- पा​र्क करना है हर महीने देना होगा पैसा – Bhopal News



राजधानी में बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की 7 दिन में चौथी घटना सामने आई है। इस बार बदमाशों ने गौतम नगर थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी को निशाना बनाया है। शनिवार रात 11 कारों में तोड़फोड़ की गई। कॉलोनी के रहवासी चंदन इंदौरिया शनिवार रात सीहोर से लौटीं

.

बदमाशों ने सड़क किनारे कार खड़ी करने के लिए हर महीने पैसों की अड़ीबाजी की। पैसे देने से मना किया, तो बदमाशों ने उनके साथ गाली-गलौज कर उनकी कार का कांच फोड़ दिया। घबराकर चंदन अपने घर में घुस गईं। इसके बाद आरोपियों ने कॉलोनी में घरों के बाहर खड़ी कुल 11 कारों में तोड़फोड़ की।

गौतम नगर थाना पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों अभिषेक यादव, अंकित यादव, आर्यन पंती, लड्डू और अर्जुन की पहचान की है। सभी आरोपी टीलाजमालपुरा के रहने वाले हैं।

अड़ीबाजी का कुतर्क : पुलिस ने बताया कि ग्रीन पार्क कॉलोनी गौतम नगर थाना क्षेत्र में है। इस कॉलोनी की सड़क टीला जमालपुरा के रास्ते को जोड़ती है। आरोपियों का कहना था कि यह सड़क उनके इलाके के लिए जाती है। ऐसे में यहां रोड किनारे गाड़ी खड़ी करनी है, तो उनको पैसे देने होंगे।

पहले भी कर चुके हैं तोड़फोड़ : गौतम नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी तोड़फोड़ कर चुके हैं। आरोपी अभिषेक ने रहवासी चंदन से कहा था ‘अभिषेक नाम है मेरा, पता कर लेना, पैसे देने पड़ेंगे।’ आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

तोड़फोड़ की घटनाएं – वाइसरॉय कॉलोनी, शाहपुरा — शुक्रवार सुबह 5 बजे: करीब 15 बदमाश कॉलोनी में घुसे और तोड़फोड़ की। रात 2 बजे कार की टक्कर के बाद बदला लेने हमला किया था । { राजा भोज परिसर, गांधीनगर — बीती मंगलवार-बुधवार रात जेल रोड स्थित परिसर में वाहनों में तोड़फोड़ हुई। वजह कार और बाइक की टक्कर बताई गई।

मैजिक स्पॉट कैफे, मिसरोद —बीती मंगलवार रात सेज कॉलेज के करीब 20 छात्र तलवार-डंडों के साथ पहुंचे और तोड़फोड़ की। कारण रंजिश।



Source link