सियाराम बाबा की पहली पुण्यतिथि: भट्याण आश्रम पहुंचे पं. कमलकिशोर नागर, नर्मदा तट पर भागवत कथा कल से – Khargone News

सियाराम बाबा की पहली पुण्यतिथि:  भट्याण आश्रम पहुंचे पं. कमलकिशोर नागर, नर्मदा तट पर भागवत कथा कल से – Khargone News


खरगोन के नर्मदा तट पर स्थित भट्याण बुजुर्ग आश्रम में ब्रह्मलीन संत सियाराम बाबा की पहली पुण्यतिथि पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा का वाचन पंडित कमल किशोर नागर करेंगे।

.

कथा की शुरुआत कल (25 नवंबर) भव्य कलश यात्रा के साथ दशहरा मैदान स्थित शासकीय स्कूल के पास होगी। यह कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। कथा का समापन 1 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी पर सियाराम बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर होगा। पंडित कमल किशोर नागर सोमवार रात 9 बजे भट्याण आश्रम पहुंचे, जहां उनका फूलों से स्वागत किया गया।

इस कथा में हजारों संत, नर्मदा परिक्रमावासी और श्रद्धालु शामिल होंगे। कथा स्थल के लिए किसानों ने अपने खेत खाली कर दिए हैं, जहां संतों के लिए कक्ष और विशाल पंडाल बनाए गए हैं।

कथा के समापन पर संत सियाराम बाबा की प्रतिमा की प्रतिष्ठापना की जाएगी, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। ओंकारेश्वर, महेश्वर और अन्य तीर्थ स्थलों के पंडित व संत मंत्रोच्चार के साथ बाबा की प्रतिमा स्थापित करेंगे। आश्रम में एक चबूतरे पर लाल पत्थरों से मंदिर बनाया गया है और बैठने के लिए छत भी डाली गई है।



Source link