Last Updated:
नई दिल्ली. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मैच के दौरान मस्ती करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन के मुश्किल हालात में फैंस का मनोरंजन किया. मैच में जब साउथ अफ्रीका बैटर गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए रनों का अंबार लगा रहे थे तब वो स्पाइडरकैम के साथ मस्ती करते दिखे. सिराज ने कैमरा को अपनी टोपी टांगने के लिए स्टैंड बना दिया. कैमरा ऑपरेटर भी पीछे नहीं थे और उन्होंने डीएसपी साहब का इस खेल में भरपूर साथ दिया.
गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम पर साउथ अफ्रीका ने शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त दूसरी पारी में 26 रन बनाकर अपनी बढ़त 314 रन कर ली थी. भारतीय टीम पहली पारी में महज 201 रन ही बना पाई. पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए थे और भारत को फॉलोऑन देने की जगह दोबारा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दूसरे दिन के खेल के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें सिराज अपने फील्डिंग पोजिशन पर खड़े होकर ब्रॉडकास्ट कैमरे पर अपनी टोपी रख रहे थे. टोपी कैमरे के लेंस पर टंगी रही, जिससे भीड़ में खुशी की लहर दौड़ गई.