सैयद अमीनुल कादरी कल बुरहानपुर में करेंगे तकरीर: सुन्नी दावते इस्लामी प्रमुख जय स्तंभ पर देंगे इस्लाहे मुआशरा का संदेश – Burhanpur (MP) News

सैयद अमीनुल कादरी कल बुरहानपुर में करेंगे तकरीर:  सुन्नी दावते इस्लामी प्रमुख जय स्तंभ पर देंगे इस्लाहे मुआशरा का संदेश – Burhanpur (MP) News



सुन्नी दावते इस्लामी मालेगांव, महाराष्ट्र के प्रमुख सैयद अमीनुल कादरी कल (25 नवंबर) बुरहानपुर आएंगे। वे सिटीजन बैंक के पास जय स्तंभ में रात 9 बजे से आयोजित ‘इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस’ में तकरीर करेंगे।

.

डॉ. फिरोज खान नूरी, निगरां सुन्नी दावते इस्लामी बुरहानपुर के अनुसार, मौलाना सैयद अमीनुल कादरी आलमी तहरीक सुन्नी दावते इस्लामी के 33वें सालाना इज्तिमा के निमंत्रण के तहत खानदेश के दौरे पर हैं। यह इज्तिमा आजाद मैदान मुंबई में होने जा रहा है।

बुरहानपुर में 25 नवंबर की रात ईशा की नमाज के बाद उनकी तकरीर होगी। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने और मुस्लिम समाज को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित करना है।

आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं के लिए भी बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।



Source link