हरदा के सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोमवार को सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात सटोरिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खेड़ीपुरा निवासी 45 वर्षीय सल्लू शाह के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस
.
थाना प्रभारी आर.एस. तिवारी ने बताया कि पुलिस ने सट्टे के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में तीन दिन पहले थाना क्षेत्र से तीन अन्य सटोरियों को पकड़ा गया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि खेड़ीपुरा का सल्लू शाह चोरी-छिपे सट्टे का कारोबार चला रहा है और वे उसी के पास सट्टा लिखवाते थे।
सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सल्लू शाह शहर के खेड़ीपुरा के पास सट्टा लिखने का काम कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध अवस्था में खड़े एक युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सल्लू शाह बताया। वह मोबाइल के जरिए सट्टा लिख रहा था। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सल्लू शाह एक आदतन अपराधी है और लोग उसके डर से उसका नाम बताने से कतराते थे। इसी कारण पुलिस ने उसे उसी क्षेत्र में पैदल चलवाकर कान पकड़वाकर माफी मंगवाई। उसे भविष्य में इस अवैध कारोबार से दूर रहने की सख्त हिदायत भी दी गई है।