गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 314 रन से आगे: भारत 201 पर ऑलआउट, यशस्वी की फिफ्टी; मार्को यानसन ने 6 विकेट लिए

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 314 रन से आगे:  भारत 201 पर ऑलआउट, यशस्वी की फिफ्टी; मार्को यानसन ने 6 विकेट लिए


गुवाहाटी11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऐडन मार्करम ने रायन रिकेल्टन के साथ 26 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली है।

साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत पर पूरी तरह दबदबा बना लिया है। टीम 314 रन से आगे है और उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 26 रन बना लिए हैं। बरसापारा स्टेडियम में मुकाबले के तीसरे दिन भारत 201 रन पर ही ऑलआउट हो गया। यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी लगाई। वहीं मेहमान टीम से मार्को यानसन ने 6 विकेट लिए। चौथे दिन का खेल सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

तीसरे दिन भारत को ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई बरसापारा स्टेडियम में सोमवार को भारत ने 9/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने संभलकर फिफ्टी पार्टनरशिप की और मजबूत नींव रखी। राहुल 22 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर स्लिप में कैच हुए।

पहले विकेट के बाद भी यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने टीम को संभाले रखा। यशस्वी ने फिफ्टी लगाई और टीम को 100 रन के करीब पहुंचा दिया। हालांकि, दोनों को साइमन हार्मर ने लगातार ओवरों में कैच करा दिया। भारत ने 96 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।

मार्को यानसन ने बैकफुट पर धकेला ध्रुव जुरेल और कप्तान ऋषभ पंत बैटिंग करने आए। यहां साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने तेज गेंदबाज मार्को यानसन को बॉलिंग पर लगा दिया। यानसन ने बाउंसर फेंकने की स्ट्रैटिजी अपनाई और 4 विकेट झटक लिए।

पंत 7, रवींद्र जडेजा 6, नीतीश कुमार रेड्डी 10 और जुरेल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। 4 में से 3 बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों पर ही कैच हुए। 95/1 से भारत का स्कोर 122/7 हो गया। यानी टीम महज 27 रन बनाने में 6 विकेट गंवाकर बैकफुट पर चली गई।

मार्को यानसन ने बैटिंग में 93 रन बनाने के बाद बॉलिंग में 6 विकेट लिए।

मार्को यानसन ने बैटिंग में 93 रन बनाने के बाद बॉलिंग में 6 विकेट लिए।

सुंदर-कुलदीप ने 200 तक पहुंचाया नंबर-8 पर उतरे वॉशिंगटन सुंदर और नंबर-9 पर उतरे कुलदीप यादव ने फिर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने 72 रन की पार्टनरशिप की। सुंदर 48 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी। कुलदीप भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्को यानसन ने आखिर में 2 विकेट लेकर भारत को 201 रन पर समेट दिया।

यानसन ने 48 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने बैटिंग करते हुए 93 रन भी बनाए थे। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने भी 3 विकेट लिए। वहीं केशव महाराज को 1 विकेट मिला। बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 288 रन की बढ़त मिली।

कोलकाता में स्पिन के सामने बिखरे थे गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में जहां टीम इंडिया ने पेस बॉलिंग को 10 में से 6 विकेट दे दिए। वहीं कोलकाता में टीम स्पिन के आगे बिखर गई थी। भारत के 18 में से 12 विकेट स्पिनर्स के सामने ही गिरे थे। शुभमन गिल इंजरी के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए और दोनों पारियों में आउट नहीं हुए।

भारत को कोलकाता टेस्ट में महज 124 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 35 ओवर में 93 रन बनाकर सिमट गई। स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ही स्पिन के सामने कुछ टिक पाए थे, बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। अब टीम पर गुवाहाटी में पेस के आगे हारने का खतरा मंडरा रहा है।

कोलकाता टेस्ट में 8 विकेट लेने के लिए ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

कोलकाता टेस्ट में 8 विकेट लेने के लिए ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

साउथ अफ्रीका ने फॉलो-ऑन नहीं दिया मजबूत बढ़त के बावजूद गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका ने भारत को फॉलो-ऑन नहीं दिया और अपनी बैटिंग शुरू कर दी। तीसरे दिन के स्टंप्स तक टीम ने बगैर नुकसान के 26 रन बना लिए और बढ़त को 314 तक पहुंचा दिया। रायन रिकेल्टन 13 और ऐडन मार्करम 12 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों चौथे दिन साउथ अफ्रीका की पारी आगे बढ़ाएंगे, खेल सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

दूसरे दिन सेनुरन मुथुसामी का शतक साउथ अफ्रीका ने शनिवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। सेनुरन मुथुसामी ने 109 और मार्को यानसन ने 93 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन भारत ने 6 विकेट गिराए पहले दिन साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 2 सेशन में 2 ही विकेट गंवाए। स्कोर 150 के पार पहुंच गया। तीसरे सेशन में भारत ने वापसी की और 4 विकेट निकाल लिए। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन रहा। पढ़ें पूरी खबर…

ऐडन मार्करम को पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया।

ऐडन मार्करम को पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी।

खबरें और भी हैं…



Source link