बागेश्वर धाम में 300 बेटियों का होगा विवाह: 15 फरवरी को सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव, 1 दिसंबर से होंगे रजिस्ट्रेशन – Chhatarpur (MP) News

बागेश्वर धाम में 300 बेटियों का होगा विवाह:  15 फरवरी को सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव, 1 दिसंबर से होंगे रजिस्ट्रेशन – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में अगले साल 15 फरवरी 2026 को सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस बार धाम में 300 गरीब, बेसहारा और मातृ-पितृहीन बेटियों का विवाह कराया जाएगा। इस महोत्सव के लिए बेटियों का पंजीकरण 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक

.

गरीब और बेसहारा बेटियों का कराते हैं विवाह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि हर वर्ष शिवरात्रि पर यह आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी अत्यंत गरीब परिवारों की बेटियों, बेसहारा बेटियों और जिनके माता-पिता नहीं हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

पूरे आयोजन का खर्च बागेश्वर धाम की दान पेटी से निकाली गई राशि से किया जाता है। पंजीकरण के बाद धाम की टीम घर-घर जाकर जांच करेगी और केवल पात्र बेटियों को ही विवाह में शामिल किया जाएगा।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि देशभर के मंदिरों की दान राशि गरीब बेटियों की शादी में उपयोग होने लगे, तो किसी भी गरीब की बेटी बोझ नहीं रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस जानकारी को अधिक से अधिक फैलाएं, ताकि जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिल सके।



Source link