महिला क्रिकेटेर शेफाली वर्मा ने खरीदी MG Cyberster, जानें क्यों खास है ये स्पोर्ट्स कार

महिला क्रिकेटेर शेफाली वर्मा ने खरीदी MG Cyberster, जानें क्यों खास है ये स्पोर्ट्स कार


Last Updated:

Shafali Verma Buys MG Cyberster: इंडिया की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कार में शुमार की जाती है. कार में नई शानदार स्पोर्ट्स कार वाले फीचर्स मौजूद है. इसे कनवर्टिबल बनाने के लिए इसमें सॉफ्ट टॉप का इस्तेमाल किया गया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीता, शेफाली वर्मा ने MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार खरीदकर जीत का जश्न मनाया, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है. MG Cyberster इंडिया की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कार में शुमार की जाती है. कार में नई शानदार स्पोर्ट्स कार वाले फीचर्स मौजूद है. इसे कनवर्टिबल बनाने के लिए इसमें सॉफ्ट टॉप का इस्तेमाल किया गया है.

शेफाली वर्मा

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीतकर पूरे देश को गर्व महसूस कराया है. इस जीत के बाद टीम की कई खिलाड़ियों ने इस खास मौके का जश्न मनाया. इन्हीं में से मशहूर क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने भी खुद को एक नई MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार खरीदकर इस खुशी को सेलिब्रेट किया है. भारतीय महिला क्रिकेटर शफाली वर्मा ने खरीदी MG Cyberster हाल ही में MG इंडिया ने शेफाली वर्मा की नई MG Cyberster के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शेफाली वर्मा क्रिकेट ग्राउंड पर खड़ी नजर आ रही हैं, जहां उनकी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार रेड कारपेट पर पार्क की गई है. इस मौके पर उन्होंने अपनी कार से मैचिंग कलर की ड्रेस पहनी हुई है.

ऑनलाइन शेयर किया वीडियो
शेफाली वर्मा के MG Cyberster की डिलीवरी का एक वीडियो भी ऑनलाइन शेयर किया गया है. इस छोटे से वीडियो में शफाली वर्मा ग्राउंड पर आती हैं, जहां उनकी कार एक फोल्डेबल बॉक्स के अंदर छुपी हुई है. वह बॉक्स से रिबन हटाती हैं और बॉक्स खुलकर उनकी MG Cyberster को सामने लाता है. इसके बाद वह फ्लेयर गन से फ्लेयर शूट करती हैं और कार के अंदर बैठकर उसका केबिन चेक करती हैं.

MG Cyberster: 256 यूनिट्स की सेल
शेफाली वर्मा की MG Cyberster EV भारत की सबसे युवा खिलाड़ी जिन्होंने तीनों क्रिकेट फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व किया है, शफाली वर्मा ने अपनी MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Andes Grey शेड में खरीदी है. इस कलर ऑप्शन के साथ रेड कलर की सॉफ्ट टॉप दी गई है, जो काफी खूबसूरत लगती है. MG अपनी Cyberster को CBU रूट के जरिए भारत में ला रही है और अब तक देश में इस स्पोर्ट्स कार के 256 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं.

75 लाख रुपये है कीमत
यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार फिलहाल देश में अपनी तरह की इकलौती है और इसकी कीमत 75 लाख रुपये है. यह सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जो 510 hp की पावर और 725 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 77 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 580 किमी की क्लेम्ड रेंज देती है.

MG Cyberster: क्लासिक कूप
डिजाइन के मामले में MG Cyberster में क्लासिक कूप डिजाइन मिलता है, जो इसकी इलेक्ट्रॉनिक सिजर डोर्स खुलने पर और भी खूबसूरत लगती है. फ्रंट में इसमें स्लीक LED हेडलाइट्स और लोअर बंपर के दोनों तरफ बड़े एयर वेंट्स दिए गए हैं. इसमें 20-इंच के अलॉय व्हील्स और एरो शेप के रियर LED टेललाइट्स भी मिलते हैं, जो इसके यूनिक डिजाइन को और बढ़ाते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

क्रिकेटेर शेफाली वर्मा ने खरीदी MG Cyberster, जानें क्यों खास है ये कार



Source link