मां की मौत के बाद भी डटी रही बीएलओ: पार्थिव शरीर आने तक घरों से फॉर्म कलेक्ट करती रहीं; इंदौर कलेक्टर ने काम की तारीफ की – Indore News

मां की मौत के बाद भी डटी रही बीएलओ:  पार्थिव शरीर आने तक घरों से फॉर्म कलेक्ट करती रहीं; इंदौर कलेक्टर ने काम की तारीफ की – Indore News


इंदौर में एसआईआर का काम कर रही एक बीएलओ ने मिसाल पेश की है। इंदौर की सॉफ्टबॉल खिलाड़ी और विक्रम अवॉर्ड प्राप्त कुमारी नीलू गौड़ की मां का कैंसर से निधन हो गया। लेकिन यह पता चलने के बाद भी वे ड्यूटी करती रहीं।

.

शनिवार 22 नवंबर को सुबह छह बजे नीलू ने अधिकारियों को फोन पर मां के निधन की सूचना दी और कहा कि मां के पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर तक लाने में समय लगेगा। इसलिए तब तक मैं एआईआर के फॉर्म जिन घरों को दिए हैं, वहां से ले आती हूं। इसके बाद मां के अंतिम संस्कार में शामिल हो जाऊंगी। अफसरों के मना करने के बाद भी वे नहीं मानी।

नीलू ने बताया कि बीएलओ का काम मिलने के बाद वे दिन में फील्ड का काम करती थी और रात में मां के पास समय बिताती थी।

यह पता चलने के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने नीलू गौड़ के काम की तारीफ की। निर्वाचन शाखा के मुताबिक नीलू ने अब तक 540 से अधिक मतदाताओं के घरों तक फॉर्म पहुंचा चुकी हैं और लगभग 125 से अधिक फॉर्म कलेक्ट कर डिजिटलाइज भी कर चुकी हैं। यह उपलब्धि किसी भी बूथ लेवल अधिकारी के लिए उल्लेखनीय और प्रेरणादायक है।

सॉफ्ट बॉल की राष्ट्रीय प्लेयर हैं नीलू

नीलू गौड़ सॉफ्ट बॉल की राष्ट्रीय प्लेयर हैं। वर्तमान में वे वाणिज्यिक कर कार्यालय इंदौर में सहायक ग्रेड-III के पद पर कार्यरत हैं। निर्वाचन कार्यों के दौरान उन्हें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-5 के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी (BLO) का दायित्व सौंपा गया है।

वे सुबह से लेकर रात 9–10 बजे तक लगातार घर–घर जाकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य फॉर्म पहुंचाना, भरवाना, कलेक्ट करना और डिजिटलाइजेशन कराना आदि कार्यों में जुटी रही। उनकी लगन को देखकर सभी पर्यवेक्षक और वरिष्ठ अधिकारी प्रशंसा करते रहे।

नीलू गौड़ मां के निधन के बाद भी बीएलओ के काम में लगी रहीं। यह जानकारी लगने के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने ट्वीट कर बधाई दी।



Source link