Last Updated:
Deepti Sharma Women’s Premier League 2026 Auction: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन में यूपी वारियर्स ने दीप्ति शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया है. यूपी ने दीप्ति के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल किया. ऑक्शन में दीप्ति के लिए पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगाई थी. दिल्ली ने दीप्ति शर्मा को 50 लाख में खरीद लिया था, लेकिन आरटीएम के कारण वह एक बार फिर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी यूपी में चली गईं.
नई दिल्ली: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को ऑक्शन में यूपी वारियर्स ने राइट टू मैच का प्रयोग करते हुए 3 करोड़ 20 लाख की बड़ी रकम पर अपनी टीम में शामिल किया है. वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच रहीं दीप्ति के लिए ऑक्शन में सबसे पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगाई थी. दीप्ति कैपिटल्स की टीम ने दीप्ति को 50 लाख में खरीद भी लिया था, लेकिन तभी यूपी वारियर्स ने राइट टू मैच का इस्तेमाल कर लिया.
ऐसे में राइट टू मैच में दीप्ति के लिए 3.20 करोड़ की बिड तय हुई, जिस पर दिल्ली की टीम ने अपने कदम पीछे कर लिए. इस तरह दीप्ति शर्मा एक बार यूपी टीम में शामिल हुई. सिर्फ इतना ही नहीं, ये पहला मौका था जब वूमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में आरटीएम का इस्तेमाल किया गया. इससे पहले ये नियम सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल तक ही सीमित था.
WPL 2025 में दीप्ति की परफॉरमेंस
WPL 2025 में दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो वह कुछ खास नहीं कर पाईं थीं. दीप्ति अपनी टीम के लिए कुल 8 मैचों में मैदान पर उतरी थीं, जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंने 122 रन बनाए थे और बॉलिंग में 8 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, WPL के बाद दीप्ति ने दमदार कमबैक किया और टीम इंडिया के लिए हाल ही में हुए आईसीसी वूमेंस वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को पहली बार चैंपियन बनाया. वर्ल्ड कप में दीप्ति शर्मा बॉलिंग 22 विकेट लेने के साथ बल्लेबाजी में 215 रन बनाए थे.
दीप्ति शर्मा का WPL करियर
दीप्ति शर्मा के WPL करियर की बात करें तो वह अब तक इस लीग में 25 मैच खेल चुकी हैं. इन 25 मुकाबलों दीप्ति ने 117.67 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में दीप्ति ने तीन सीजन में 27 विकेट अपने नाम किए हैं. दीप्ति के लिए सबसे अच्छा सीजन 2024 का रहा था. इस सीजन में उन्होंने बल्लेबाजी में 295 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 10 विकेट भी अपने नाम किए थे.
कौन हैं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2014 में टीम इंडिया के लिए इंटनेशनल डेब्यू किया था. भारतीय महिला टीम के लिए दीप्ति अब तक कुल 5 टेस्ट, 121 वनडे और 129 टी20 मैच खेल चुकी हैं. टेस्ट क्रिकेट में दीप्ति ने 329 रन बनाने के साथ 20 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट में दीप्ति ने 2739 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 162 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 फॉर्मेट में दीप्ति के नाम 1100 रन और 147 विकेट दर्ज है.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें