खरगोन में आगरा-मुंबई हाईवे पर 10 गोवंश छुड़ाए: ड्राइवर फरार, खलघाट से सेंधवा की तरफ जा रहा पिकअप जब्त – Khargone News

खरगोन में आगरा-मुंबई हाईवे पर 10 गोवंश छुड़ाए:  ड्राइवर फरार, खलघाट से सेंधवा की तरफ जा रहा पिकअप जब्त – Khargone News


खरगोन में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम बलकवाड़ा थाना पुलिस ने पिकअप वाहन से 10 गोवंश छुड़ाए हैं। पुलिस की नाकाबंदी के दौरान वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जब्त किए गए गोवंश की कीमत डेढ़ लाख रुपए और पिकअप वाहन की कीमत चार लाख रुपए आंकी गई

.

पुलिस को क्रूरतापूर्वक गोवंश परिवहन की सूचना मिली थी। इसके बाद खलटाका चौकी के सामने हाईवे पर नाकाबंदी कर खलघाट से सेंधवा की तरफ जा रहे वाहनों की जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान, पुलिस ने MP04GB3772 नंबर के एक पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, ड्राइवर ने वाहन को तेज गति से आगे बढ़ा दिया। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार होने में सफल रहा।

पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 394/25 के तहत मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत केस दर्ज किया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।



Source link