बैढ़न मंडी की जर्जर पानी टंकी से लीकेज: लोग बोले- कभी भी ढह सकती है; निगम अधिकारियों ने कही जांच की बात – Singrauli News

बैढ़न मंडी की जर्जर पानी टंकी से लीकेज:  लोग बोले- कभी भी ढह सकती है; निगम अधिकारियों ने कही जांच की बात – Singrauli News


सिंगरौली जिले के बैढ़न मंडी परिसर में बनी एक लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी इन दिनों बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। टंकी से लगातार पानी रिस रहा है, जिससे न केवल बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है, बल्कि इसके कभी भी गिरने का खतरा बढ़ गया है। आसपास क

.

2013-14 में बनी टंकी, पांच साल से थी बंद

मंडी सचिव हीरामणि त्रिपाठी के अनुसार, इस पानी टंकी का निर्माण वर्ष 2013-14 में मंडी प्रशासन ने कराया था। लगभग पांच साल से यह टंकी उपयोग में नहीं थी। हाल ही में नगर निगम से मौखिक बातचीत के बाद इसे फिर से नल-जल योजना के लिए चालू किया गया।

त्रिपाठी ने स्वीकार किया कि टंकी बेहद खराब स्थिति में है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच रिपोर्ट नगर निगम को सौंप दी गई है, हालांकि रिपोर्ट में क्या निष्कर्ष निकले, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।

अधिकारी बोले- जानकारी नहीं थी, जल्द होगी जांच

नगर निगम के कार्यपालन यांत्रिक संतोष पांडे ने कहा कि वर्तमान में यह टंकी वार्ड नंबर 42 में जल आपूर्ति के लिए उपयोग की जा रही है। हालांकि उन्होंने टंकी के लीकेज या खराब स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि वे आज ही जांच करवाएंगे। पांडे ने आश्वासन दिया कि यदि टंकी असुरक्षित पाई जाती है, तो तुरंत ऑप्शनल व्यवस्था की जाएगी।

नई टंकी निर्माणाधीन

नगर निगम ने यह भी बताया कि पचखोरा कॉलोनी में 10 लाख लीटर क्षमता वाली नई पानी टंकी का निर्माण चल रहा है। इसके तैयार होने के बाद बैढ़न मंडी की इस पुरानी टंकी का उपयोग बंद कर दिया जाएगा।

स्थानीय लोग बोले- क्यों शुरू की गई खराब टंकी?

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब जांच में टंकी को जर्जर पाया गया था, तो इसे दोबारा उपयोग में क्यों लाया गया। यदि यह टंकी अचानक गिर जाती है और कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। लोगों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपाय करने और टंकी को बंद कराने की मांग उठाई है।



Source link