किसान यूरिया लेने सुबह से लाइन में खड़े: नंबर आने पर कहा मशीन खराब है, हरदा कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया – Harda News

किसान यूरिया लेने सुबह से लाइन में खड़े:  नंबर आने पर कहा मशीन खराब है, हरदा कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया – Harda News


हरदा में रबी फसलों के लिए यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय के डबल लॉक सिस्टम गोदामों पर खाद वितरण मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

.

किसानों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही यूरिया लेने के लिए लाइन लगा दी थी। दोपहर करीब एक बजे जब उनकी बारी आई, तो उन्हें बताया गया कि खाद वितरण के लिए लगी मशीन खराब हो गई है, जिसके कारण वितरण रोक दिया गया।

नाराज किसानों ने आरोप लगाया कि खाद उपलब्ध होने के बावजूद उन्हें नहीं मिल पा रहा है। कई घंटों तक लाइन में लगने के बाद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। किसानों का यह भी कहना है कि प्रति एकड़ मात्र एक बोरी यूरिया दिया जा रहा है, जो कि उनकी जरूरत से काफी कम है।

कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों से तहसीलदार राजेंद्र पवार ने चर्चा की और व्यवस्था सुधारकर खाद दिलाने का आश्वासन दिया।

अधिकारी बोले- खाद पर्याप्त है

वहीं, डीडीए जवाहरलाल कास्दे ने किसानों की सूची तैयार कर उन्हें खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने दावा किया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और सभी किसानों को इसकी आपूर्ति की जा रही है।

किसानों ने बताया कि इस साल मक्के का रकबा पिछले साल की तुलना में तीन गुना बढ़ गया है। बोवनी के बाद पहले पानी के समय यूरिया की आवश्यकता होती है, जिसके कारण किसान अभी से खाद लेने के लिए लाइन में लग रहे हैं।



Source link