तीन फरार आरोपी गिरफ्तार: हत्या के प्रयास सहित दो अन्य गंभीर मामलों में बैतूल पुलिस की कार्रवाई – Betul News

तीन फरार आरोपी गिरफ्तार:  हत्या के प्रयास सहित दो अन्य गंभीर मामलों में बैतूल पुलिस की कार्रवाई – Betul News



बैतूल कोतवाली पुलिस ने एक ही दिन में तीन फरार आरोपियों को पकड़ा है। ये आरोपी हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों में लंबे समय से पुलिस से बचते फिर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में दो हत्या के प्रयास के आरोपी और एक कुख्यात बदमाश भीम उर्फ अनूप सोनेकर शा

.

हत्या के मामले में गिरफ्तारी पहले मामले में पुलिस ने शफीक खान (32) निवासी फांसी खदान और बिट्टू उर्फ हिमांशु यादव (30) निवासी कोठी बाजार को पकड़ा। दोनों पर 23 नवंबर को मोती वार्ड निवासी प्रमोद अंबुलकर पर हमला करने का आरोप है। मुखबिर की सूचना पर कमानी गेट क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।

दूसरा मामला मारपीट का

दूसरे मामले में पुलिस ने भीम उर्फ अनूप सोनेकर (38) को पकड़ा, जिस पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज दो गंभीर मामलों में आरोप हैं। गौठाना क्षेत्र में उसके दिखाई देने की सूचना मिलते ही टीम ने फौरन कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।

इन कार्रवाइयों में निरीक्षक नीरज पाल, उपनिरीक्षक पंचम सिंह सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने कहा कि जिले में शातिर अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और ऐसे फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।



Source link