Last Updated:
MP Winter Tourist Place: ठंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं और बजट बढ़िया है तो हम आपको महेश्वर के किले में रुकने की सलाह देंगे. ये थोड़ा महंगा है, लेकिन आपको राजाओं वाली फीलिंग आएगी. यहां बड़े-बड़े फिल्मी स्टार काम कर चुके हैं. हालांकि, इस शहर में सस्ते लॉज और होटल भी हैं.
ठंड का मौसम शुरू होते ही महेश्वर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है. खरगोन जिले का यह शहर नर्मदा नदी के किनारे बसा है और अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक किला के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. यहां घूमने का असली मजा सुबह और शाम के समय मिलता है, जब सूर्योदय और सूर्यास्त के समय नर्मदा में लालिमा छा जाती है. किले के झरोखे से यह नजारा स्वर्ग से कम नहीं लगता.

अगर आप भी अपने पार्टनर या परिवार के साथ कहीं शानदार जगह जाना चाहते हैं और बजट भी ठीक-ठाक है, तो महेश्वर का किला आपका इंतजार कर रहा है. यहां मौजूद ऐतिहासिक राजवाड़ा में बने लक्जरी कमरों में कभी असली राजा-महाराजा रहते थे. आज इन्हीं कमरों में आम पर्यटक भी ठहरकर शाही जिंदगी का मजा ले सकते हैं.

महेश्वर के किले के अंदर बने अहिल्या फोर्ट हेरिटेज होटल का संचालन खुद होलकर वंशज प्रिंस यशवंत राव होलकर करते हैं. यहां रुकने वाले मेहमानों को 4-स्टार होटल जैसी सभी सुविधाएं मिलती हैं. अगर आपकी जेब में 30 से 35 हजार रुपये हैं, तो आप भी यहां एक रात के लिए रॉयल स्टे का अनुभव ले सकते हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

लक्जरी होटल में ठहरने पर आपको फ्री वाईफाई, स्वादिष्ट पकवान, इनसाइड और आउटसाइड पूल, स्पा, लॉन्ड्री सर्विस और केंडल-लाइट डिनर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. सबसे खास बात, रूम की बालकनी से ही नर्मदा और घाटों का शानदार दृश्य नजर आता है. यहां आम लोगों का प्रवेश सीमित होता है, इसलिए पूरा माहौल बेहद शांत और प्राइवेट महसूस होता है.

18वीं शताब्दी में बना यह अहिल्या फोर्ट करीब 19 कमरों वाली हेरिटेज प्रॉपर्टी है. यहां ज्यादातर विदेशी सैलानी रुकते हैं. सलमान खान, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, धर्मेंद्र, सनी देओल और कई बड़े फिल्म स्टार भी यहां रुक चुके हैं. बुकिंग के लिए सीधे होटल की वेबसाइट ahilyafort.com से संपर्क किया जा सकता है.

अगर आपका बजट कम है, तब भी महेश्वर आपके ट्रैवल प्लान के लिए बेस्ट जगह साबित होगी. शहर में सैकड़ों लॉज और होटल हैं, जहां 500 से 1000 रुपये में भी आरामदायक कमरे आसानी से मिल जाते हैं. यहां घूमने में भी ज्यादा खर्च नहीं होता क्योंकि अधिकांश जगहों पर प्रवेश शुल्क नहीं लगता.

महेश्वर में घूमने लायक जगहों की बात करें तो यहां का ऐतिहासिक किला सबसे बड़ा आकर्षण है. किले के घाट, पत्थरों पर की गई नक्काशी और नर्मदा का सौंदर्य हर किसी का मन मोह लेता है. इसके अलावा यहां 100 से ज्यादा शिवालय और कई प्राचीन मंदिर मौजूद हैं, जो इस जगह को एक अलग ही धार्मिक और सांस्कृतिक रंग देते हैं.